जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली जिले के उपनिरीक्षक की भदोही में सड़क हादसे के दौरान मौत

हादसे की सूचना के मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इसके बाद पुलिस ने उनका पोस्टमार्टम कराया और शनिवार की सुबह गांव में उनकी लाश आई तो पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी।
 

चंदौली जनपद के मूल निवासी थे सुशील कुमार तिवारी

बबुरी थाने के  खुरुहुजा गांव के मूल निवासी

भदोही जिले के औराई में थी तैनाती

पुलिस ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

चंदौली जनपद के मूल निवासी और भदोही जिले में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात सुशील कुमार तिवारी उर्फ मन्नू तिवारी (55 साल) की सड़क हादसे में शुक्रवार की रात मौत हो गई थी। शनिवार को जब इनका शव खुरुहुजा गांव में पहुंचा तो पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। घटना से जहां परिजनों को गहरा सदमा लगा है। वहीं पत्नी और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।

SI Sushil Tiwari

 जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बबुरी थाना क्षेत्र के खुरुहुजा गांव के रहने वाले मनोज तिवारी पुलिस विभाग में उप निरीक्षक के पद पर तैनात थे। वर्तमान समय में उनकी पोस्टिंग भदोही जिले के औराई में थी। पड़ोसी जनपद  शुक्रवार को वह ड्यूटी के दौरान कहीं जा रहे थे तभी एक ट्रक ने उनको टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई।

हादसे की सूचना के मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इसके बाद पुलिस ने उनका पोस्टमार्टम कराया और शनिवार की सुबह गांव में उनकी लाश आई तो पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी।

बताया जा रहा है कि वहीं गांव में शव पहुंचने पर उन्हें सलामी भी दी गयी। जानकारी के अनुसार  सुशील कुमार तिवारी के परिवार में पत्नी के अलावा दो लड़के व एक लड़की हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*