जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

वैश्य समाज के साथ सिद्धांत जायसवाल ने की मीटिंग, कई समस्याओं पर हुई चर्चा

चंदौली जिले में महत्वाकांक्षी युवा नेता सिद्धांत जायसवाल ने आज चंदौली नगर में आकर वैश्य समाज के लोगो के बीच सकलडीहा रोड स्थित यूनियन बैंक के पास बैठक की। 

 

वैश्य समाज की मीटिंग

कई समस्याओं पर हुई चर्चा 

चंदौली जिले में महत्वाकांक्षी युवा नेता सिद्धांत जायसवाल ने आज चंदौली नगर में आकर वैश्य समाज के लोगो के बीच सकलडीहा रोड स्थित यूनियन बैंक के पास बैठक की। 


इस बैठक में वैश्य समाज के लोगो के मान सम्मान का जोरदर परचम लहराते हुये यह कहा की व्यापारियो की हर समस्या का जड़ से समाधान करना ही उनका मुख्य उद्देश्य है। 


इस मौके पर बैठक में कई समस्या पे चर्चा हुई जिसमे मुख्य समस्या नगर के पुल निर्माण की हुई। सिद्धांत जायसवाल ने खुलकर समाज के लोगो को आश्वासन दिया की यदि वे सत्ता में आते है तो व्यापारियो के हित को प्रथम ध्यान देते हुये चीन की दीवाल की तरह खड़े दोनो पुल जो नगर की रूपरेखा को चौपट- बदसूरत बनाये रखे है उसे हर हाल में पिलर नुमा रूप देने की भरपूर कोशिश करेंगे ताकि नगर निवासियों, व्यापारियो सबको आवागमन की  सुविधा सहूलियत से मिल सके ।

Siddhant Jaiswal meeting


 इस कार्यक्रम में सिद्धांत जायसवाल का वैश्य समाज के लोगो ने जोरदर स्वागत कर तहे दिल से धन्यवाद दिया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*