कोरोना कर्फ्यू में घर से बाहर नहीं निकले लोग, सड़कों पर छाया रहा सन्नाटा
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए दो दिवसीय लाकडाउन का जिले में खास असर रहा। लोगों ने इसको लेकर प्रतिबद्धता दिखाई और घरों में कैद रहे। शनिवार को सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। पुलिस चक्रमण कर हालात का जायजा लेती रही। लाकडाउन सोमवार की सुबह सात बजे समाप्त होगा। कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इस पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने सप्ताह में दो दिन पूर्ण बंदी का निर्देश जारी किया है।
इस दौरान दुकानों को बंद रखने और लोगों को घरों में रहने का निर्देश दिया गया है। सड़कों पर आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। जनपद में भी कोरोना संक्रमण अपने चरम पर है। ऐसे में लोगों ने लाकडाउन का पालन किया। इससे नगरों के साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी सन्नाटा पसरा रहा। मुख्यालय समेत जिले के नगरीय और ग्रामीण इलाकों में दुकानें बंद रहीं। चट्टी-चौराहों पर भी लोग दिखाई नहीं दिए। लोगों में घर में रहकर अपना पूरा दिन बिताया। यहां तक कि चाय-पान की दुकानों पर ताला लटका रहा। इससे लोग घरों में ही कैद रहे। टीवी देखकर अथवा दैनिक कार्यों को पूरा कर दिन काटा।
हालांकि जिले में तीसरे चरण में 26 अप्रैल को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होंगे। इसके लिए शनिवार की शाम से ही प्रचार थम गया। ऐसे में प्रत्याशी और उनके समर्थक ग्रामीण इलाकों में भ्रमण कर मतदाताओं से वोट मांगने में जुटे रहे। साप्ताहिक बंदी के दौरान पुलिस अलर्ट रही। क्षेत्र में भ्रमण कर हालात का जायजा लेती रही। वहीं जुलूस निकालने वाले प्रत्याशियों और समर्थकों पर भी नजर रखी गई।
मास्क न लगाने वालों से वसूला जुर्माना
पुलिस की नजर बगैर मास्क के घूमने वालों पर है। पंचायत चुनाव व स्वास्थ्य समेत अन्य आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को लाकडाउन में आवागमन की छूट रही। पुलिस ने लाकडाउन के दौरान जगह-जगह चेकिग की। इस दौरान बिना मास्क के घूमते मिले लगभग दो दर्जन लोगों से एक-एक हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। दोबारा बिना मास्क लगाए घूमते मिलने पर 10 हजार जुर्माना लगाने की चेतावनी दी गई। इस सख्ती से लोगों में खलबली मची रही।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*