जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली के 3 विद्यालयों में चलेगी स्मार्ट क्लास, BSA ने फीता काटकर किया शुभारंभ

चंदौली जिले में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत भारतीय स्टेट बैंक  द्वारा कॉर्पोरेट सोशल रिस्पान्सबिलिटीज (सीएसआर) के तहत प्रदेश के 73 जनपदों के 1-1 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में तथा 02 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की स्थापना की जा रही है।
 

चंदौली के इन 3 स्कूलों में स्टेट बैंक के सहयोगी चलेगी स्मार्ट क्लास

कस्तूरबा गांधी बालिका में हो गयी शुरुआत

चंदौली जिले में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत भारतीय स्टेट बैंक  द्वारा कॉर्पोरेट सोशल रिस्पान्सबिलिटीज (सीएसआर) के तहत प्रदेश के 73 जनपदों के 1-1 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में तथा 02 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की स्थापना की जा रही है। इसीलिए आज जनपद के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चन्दौली सदर में स्मार्ट क्लास अधिष्ठापित किया गया। 

बताया जा रहा है कि इस स्मार्ट क्लास का शुभारम्भ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी , चन्दौली सत्येन्द्र कुमार सिंह द्वारा किया गया। इन अवसर पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में अधिष्ठापित स्मार्ट क्लास से बालिकाओं के पठन-पाठन को और भी रूचिकर एवं नवाचारी बनाने में मदद मिलेगी। इस कार्य के लिए भारतीय स्टेट बैंक का धन्यवाद भी किया गया। 

इस अवसर पर निशान्त, मुख्य शाखा प्रबन्धक, भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा चन्दौली, श्रीमती अमिता श्रीवास्तव, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा कार्यदायी संस्था, स्कूलनेट इण्डिया लिमिटेड के प्रशिक्षक विनोद प्रसाद सहित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के शिक्षण / शिक्षणेत्तर स्टाफ उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*