जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सपा के आंदोलनकारी गिरफ्तार, धरना स्थल पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात, देखें कैसे हो रही हैं गिरफ्तारियां

 

चंदौली जिले में सपा की प्रदेश व्यापी तहसील स्तरीय धरना प्रदर्शन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा धरना स्थल केंद्रों पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है ।ताकि सरकार के विरोध में किसी  प्रकार का धरना प्रदर्शन ना किया जा सके। वहीं प्रदर्शनकारियों की  गिरफ्तारी भी शुरू कर दी गई है।


 बताते चलें कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं 16 बिंदुओं को लेकर राज्यपाल के नाम का ज्ञापन देने तथा अपने मांगो को लेकर विरोध प्रदर्शन करने के कार्यक्रम के अनुसार आज तहसील स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। जिस को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा धरना प्रदर्शन करने वाले लोगों को गिरफ्तार करने की भी कार्यवाही तेजी से शुरू करें ताकि किसी प्रकार का धरना प्रदर्शन न किया जा सके क्योंकि पास की जनपद वाराणसी में भारत के प्रधानमंत्री का कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए पुलिस चप्पे-चप्पे पर चौकन्नी  हो चुकी है।

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*