कप्तान साहब ने पुलिस के इलेक्शन सेल का किया दौरा, दिए कई निर्देश
चुनाव सेल का निरीक्षण
विभिन्न रिकार्डों की जांच पड़ताल
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस के चुनाव सेल को एक्टिव बनाने के लिए कार्यवाही शुरू कर दी गई है। इसके लिए पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को चुनाव सेल का निरीक्षण किया और विभिन्न रिकार्डों की जांच पड़ताल की।
पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने चुनाव सेल के प्रभारी को चुनाव से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियों को पूर्ण करने तथा उससे संबंधित पत्रों और आदेशों को सही तरीके से संकलित करके उपलब्ध कराने और संबंधित थानों और सर्किल के लोगों को सूचित करने का निर्देश दिया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी सूचना के अनुसार पुलिस अधीक्षक ने इसके लिए चुनाव सेल के प्रभारी को कहा कि किसी काम में शिथिलता नहीं बरती जानी चाहिए और आयोग के निर्देशानुसार सारे काम समय पर पूरे किए जाने चाहिए।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*