पुलिस कप्तान को कई बड़ी समस्याएं गिनाकर चले आए व्यापारी, दिया है मदद का आश्वासन
व्यापारियों ने पुलिस के द्वारा चालान करने की शिकायत
थाना स्तर पर हर माह मीटिंग की मांग
पुलिस ने फिर समझाया CCTV कैमरे लगवाने वाला प्लान
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार की अध्यक्षता में आज पुलिस लाइन्स स्थित सभागार कक्ष में व्यापारी बन्धुओं, उद्यमियों, सर्राफा व्यवसाईयों के साथ मासिक गोष्ठी की गई। व्यापारी बन्धुओं द्वारा पुलिस अधीक्षक चन्दौली का माल्यार्पण कर व पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया स्वागत व अभिवादन किया गया। इस दौरान व्यापारी बन्धुओं के समस्याओं व शिकायतों को सुन उनके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
जिले के सभी बाजारों से आये हुये अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने व्यापारियों की एवं बाजारों की समस्याओं को रखते हुये उनके निराकरण की बात रखी। तत्पश्चात बैठक को सम्बोधित करते हुये जिलाध्यक्ष ने कहा कि थाना स्तर पर भी व्यापरियों की मासिक बैठक नियमित रूप से कराई जानी चाहिए, जिससे स्थानीय स्तर पर व्यापारियों की समस्याओं का समाधान किया जा सके। आगे कहा कि जिले के सभी थानों पर बाजार के व्यापार मंडल का अध्यक्ष व्यापारियों की समस्याओं को लेकर जायें तो उसे प्राथमिकता के आधार पर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाना चाहिए।
प्रदेश मंत्री व जिला महामंत्री चंद्रेश्वर जायसवाल ने कहा कि जिले की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गयी है, जिसे तत्काल दुरुस्त किये जाने की जरूरत है। पुलिस व्यापारियों को चेकिंग के नाम पर अनावश्यक रूप से परेशान करती जा रही है और गाड़ियों का चालान भी कर देती है, जिस पर रोक लगाई जानी चाहिए।
इन सभी समस्याओं को सुनने के बाद पुलिस अधीक्षक ने सभी व्यापारियों को सुरक्षा व सहयोग का पूरा भरोसा दिया और तत्काल समस्याओं के निस्तारण के लिए आवश्यक कार्यवाही करने का सम्बंधित को निर्देश भी दिया।
इस दौरान पुलिस कप्तान ने पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा चलाए जा रहे "आपरेशन त्रिनेत्र" के तहत दुकानों व बाजारों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने तथा कम से कम एक कैमरे की दिशा सड़क की तरफ रखने हेतु की अपील की गयी। सभी से किसी भी संदिग्ध व्यक्ति आदि के दिखाई देने पर तुरन्त पुलिस को सूचित करने हेतु कहा गया।
बैठक में प्रदीप कुमार, अशोक केशरी, सत्यप्रकाश गुप्ता, दिलीप गुप्ता, मनोज अग्रहरि, शंकर गुप्ता, राजीव अग्रहरि, मनोज कुमार, अशोक मौर्य, भगवान दास, देव जायसवाल, भानु यादव, पंकज प्रसून पांडेय, कमलेश पाण्डेय, सुशील जायसवाल, कमलेश जायसवाल, सतीश सेठ, दीपक प्रजापति, अंकित जायसवाल, सन्तोष जायसवाल, सुशील शर्मा, हनुमान चौरसिया, मुरारी लाल, सूरज केशरी, शशिकांत केशरी, आशीष गिरी, अखिलेश विश्वकर्मा, लक्ष्मण वर्मा, मनोहर केशरी, राहुल जायसवाल सहित अन्य व्यापारीगण उपस्थित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*