नए कप्तान ने ली पैरोकार की क्लास, बोले- गैंगस्टर की जमानत कराएं खारिज
सभी थानों के पैरोकारों के साथ एसपी ने की बैठक
अपराधियों पर पैनी नजर रखने का दिया निर्देश
साथ ही जमानत याचिका को रद्द करने का आदेश
चंदौली जिले में रविवार को पुलिस लाइन में सभी थानों के पैरोकारों के साथ बैठक में एसपी आदित्य लांग्हे ने कहा कि लूट, हत्या, दुष्कर्म और पशु तस्करी जैसे मामलों के आरोपियों पर पैनी नजर रखे। साथ ही प्रभावी पैरवी कर टॉप टेन अपराधियों और हिस्ट्रीशीटरों की जमानत अर्जी रद्द कराया जाए ।
एसपी ने कहा कि ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत प्रभावी पैरवीकर आरोपियों की सजा दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। अब अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के लिए प्रभावी पैरवी की जाएगी।
उन्होने निर्देश दिया कि हत्या, लूट, डकैती, सामूहिक दुष्कर्म, पशु तस्करी और वाहन चोरी के मामलों में जमानत पर चल रहे आरोपियों की सूची तैयार कराई जाए। एसपी ने कहा कि ऐसे अपराधियों पर पैनी नजर रखें। इसके साथ ही जिले के टॉप टेन अपराधियों और हिस्ट्रीशीटरों को सजा दिलाने, जमानत रद्द करने के लिए प्रभावी पैरवी की जाए।
उन्होंने तीन साल पुराने मुकदमों की प्रमुखता से पैरवी करने की हिदायत दी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*