जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पुलिस स्मृति दिवस में पुलिसजनों की शहादत को याद करते हुए दी गयी श्रद्धांजलि

आज 21 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा पुलिस लाइन चन्दौली में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर अपने कर्तव्य पथ पर बलिदान हुए भारतीय पुलिस बल के 377 पुलिसजनों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गयी। 
 

पुलिस स्मृति दिवस 21 अक्टूबर

पुलिस बल के 377 पुलिसजनों को दी गयी श्रद्धांजलि

चंदौली जिले में आज 21 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा पुलिस लाइन चन्दौली में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर अपने कर्तव्य पथ पर बलिदान हुए भारतीय पुलिस बल के 377 पुलिसजनों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गयी। 

mriti Diwas Tribute to policemen
पुलिसजनों को याद करते हुए SP ने दी श्रद्धांजलि

जानकारी के अनुसार 1 सितम्बर 2020 से 31 अगस्त 2021 के बीच कार्य के दौरान पुलिस बल के 377 जवान शहीद हुए हैं, जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस के 4 वीर शहीद जवान शामिल भी हैं, सभी को पुलिस स्मृति दिवस पर श्रद्धाजंलि दी गई तथा अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारीगण को शहीद वीर जवानों की गाथा बतायी गयी।  

mriti Diwas Tribute to policemen (2)
पुलिसजनों को याद करते हुए SP ने दी श्रद्धांजलि

विगत एक वर्ष की अवधि में अपने कर्तव्य पालन के दौरान कोविड-19 से संक्रमित होकर चन्दौली पुलिस परिवार के 2 सदस्य हेड कांस्टेबल रविन्द्र यादव व हेड कांस्टेबल महबूब आलम शहीद हुए थे।

इस अवसर पर बताया गया कि अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए मातृभूमि की रक्षा के लिए प्राणों का भी उत्सर्ग कर देने वाले बहादुरों का बलिदान सदैव हमें अपनें कर्तव्यों के प्रति दृढ़ रहने की प्रेरणा देता है। आइए उन बहादुरों को "शत्-शत् नमन" करें, जिनके लिए अपने कर्तव्य का पालन प्राणों से भी अधिक प्रिय रहा। इन वीर जवानों से हम सब भी सदैव अपने कर्तव्य व दायित्व को मन-वचन-कर्म से पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निर्वहन करने की प्रेरणा लें। 

mriti Diwas Tribute to policemen (2)
पुलिसजनों को याद करते हुए SP ने दी श्रद्धांजलि

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली दयाराम सरोज, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन सुखराम भारती तथा समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी एवं पुलिस कार्यालय/लाइन में कार्यरत समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे तथा सभी के द्वारा शहीदों को श्रद्धा सुमन सहित हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। 

 अवगत कराना है कि पुलिस स्मृति दिवस केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के उन 10 वीर जवानों की याद में मनाया जाता है, जिन्होंने 21 अक्टूबर सन् 1959 को भारत के उत्तरी सीमा लद्दाख के हॉटस्पिंग में, समुद्र तल से लगभग 10 हजार फिट की ऊंचाई पर हिमाच्छादित जनहीन क्षेत्र में चीनी सैनिकों के कपटपूर्ण किये गये हमले को निष्प्रभावी कर अपनें प्राणों की आहुति दी थी। 21 अक्टूबर को प्रतिवर्ष उत्तर प्रदेश पुलिस बल के सदस्य विगत एक वर्ष में कर्तव्य पथ पर शहीद हुए अपने साथियों को श्रद्धांजलि देने हेतु स्मृति दिवस का आयोजन करते हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*