एसपी ने दो चालक और एक सिपाही को थाने पर किया तैनात, जानिए किसको कहां भेजा
एसपी ने आरक्षी तथा मुख्य आरक्षी चालक का किया तबादला
यातायात से हटाए गए दामोदर सिंह
आरक्षी चालक रविंद्र कुमार पहुंचे शहाबगंज
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार पुलिस व्यवस्था को बनाए रखने के लिए लंबे समय से एक स्थान पर जमे हुए पुलिसकर्मियों को लगातार इधर-उधर तैनात करने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में आज पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा एक आरक्षी तथा दो मुख्य आरक्षी चालक का तबादला करने का कार्य किया गया है।
लगातार किए जा रहे तबादले से पुलिस महकमे में हड़कंप मची हुई है और पुलिसकर्मी ये सोचने के लिए मजबूर हैं कि कब किसके ऊपर कब एसपी की निगाहें टेढ़ी हो जाए, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल हो रहा है। पुलिसकर्मियों द्वारा खुद को नए कप्तान के मिजाज के हिसाब से ढालने की कोशिश की जा रही है।
आपको बता दें कि लगातार पुलिस अधीक्षक द्वारा एक ही जगह पर जमे रहने वाले पुलिसकर्मियों को इधर से उधर करने का क्रम जारी किया गया है। इसके साथ ही साथ जिन थानों में गड़बड़ियां पाई जा रही हैं, उन थानों पर भी कार्यवाही का दौर लगातार जारी है।
इसके साथ ही जो चालक एवं मुख्य आरक्षी चालक एक ही जगह पर लंबे समय से तैनात हैं, उनको ताश के पत्ते की तरह फेटने का काम पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार किया जा रहा है। इसी के क्रम में आज पुलिस अधीक्षक ने एक मुख्य आरक्षी तथा दो मुख्य आरक्षित चालकों का तबादला करने का कार्य किया गया है।
मुख्य आरक्षी सत्येंद्र सिंह को पुलिस लाइन से सकलडीहा तैनाती दी गई है तथा मुख्य आरक्षी चालक दामोदर सिंह को यातायात से कंदवा थाने पर तैनात किया गया है। साथ ही आरक्षी चालक रविंद्र कुमार शुक्ला को पुलिस लाइन से शहाबगंज में तैनात करने का आदेश दिया गया है।
तैनाती को लेकर पुलिस विभाग में हड़कंप सी मची हुई है कि कल किसके ऊपर गाज गिरेगी और कौन इधर से उधर होगा। आजकल एक दूसरे को लेकर ऐसी चर्चाएं पुलिस विभाग में वह खूब चल रही हैं।
अब देखना है कि पुलिस अधीक्षक द्वारा किस तरह के पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही करते हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*