थाना समाधान दिवस पर कोतवाली व थानों में अचानक जा पहुंचे कप्तान साहब, चेक किया काम
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार थाना समाधान दिवस
SP ने कोतवाली व सैयदराजा थाना में जन समस्याओं का लिया जायजा
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने आज थाना समाधान दिवस के अवसर पर चंदौली कोतवाली के साथ साथ सैयदराजा थाना परिसर में भी जन समस्याओं को सुनने की प्रक्रिया का जायजा लिया है । इस दौरान खुद पुलिस अधीक्षक काफी देर तक दोनों थानों में बैठे रहे और मामलों के गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण की प्रक्रिया को जांचने परखने का काम किया ।
बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर कोतवाली के साथ साथ सैयदराजा थाना परिसर में खुद कुछ शिकायतों का मौके पर निस्तारण करने की कोशिश की और इस संबंध में उपस्थित लोगों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा चंदौली जिले के अन्य सभी स्थानों पर पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीमों द्वारा जनसुनवाई करने का काम किया गया और लोगों की समस्याओं को तत्परता पूर्वक सुनकर हल करने का काम किया है ।
पुलिस अधीक्षक ने इस दौरान सभी को निर्देश दिया कि जनता की हर समस्या को सावधानी से देखा-सुना और समझा जाए तथा जल्द से जल्द निस्तारण की कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि थाना समाधान दिवस में आने वाली हर शिकायत के प्रति सभी थाना प्रभारियों को संवेदनशील बने रहना चाहिए।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*