सैयदराजा इलाके में 3 सपा नेताओं की गिरफ्तारी, पूर्व जिला अध्यक्ष बलिराम यादव भी गिरफ्तार
जब पुलिस के अधिकारियों से वार्ता हुई तो उन्होंने इस संबंध में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।
पुलिस के साथ की गई हाथापाई और सरकारी कार्य में व्यवधान डालने की कोशिश के आरोप में सैयदराजा थाना क्षेत्र के 3 सपा नेताओं की गिरफ्तारी हो चुकी है।
चंदौली जिले में योगी आदित्यनाथ की जन सभा की तरफ जा कर ज्ञापन सौंपने के दौरान पुलिस के साथ की गई हाथापाई और सरकारी कार्य में व्यवधान डालने की कोशिश के आरोप में सैयदराजा थाना क्षेत्र के 3 सपा नेताओं की गिरफ्तारी हो चुकी है और क्षेत्र के अन्य नेताओं को पुलिस तलाश कर रही है।
बताते चलें कि कल पुलिस के साथ सीएम योगी के कार्यक्रम के दौरान हाथापाई करना अब सपाइयों को भारी पड़ेगा, क्योंकि पुलिस द्वारा ऐसे कृत्य करने वाले सपाइयों के ऊपर अब पुलिस भी शिकंजा कसना शुरू कर दी है, जिसके क्रम में ऊपर के अधिकारियों के निर्देश पर सैयदराजा क्षेत्र में 3 सपा नेताओं की अब तक गिरफ्तारी हो चुकी है।
सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सपा पूर्व जिलाध्यक्ष बलराम यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सदानंद यादव व परमानंद यादव को हिरासत में लिया गया है।
वहीं इस संबंध में जब पुलिस के अधिकारियों से वार्ता हुई तो उन्होंने इस संबंध में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया, लेकिन दबे स्वर में या ज्ञात हुआ कि यह योगी के कार्यक्रम में धरना प्रदर्शन व पुलिस के साथ बदसलूकी करने के कारण सपा नेताओं की गिरफ्तारी का कार्य किया जा रहा है।ऐसी भी चर्चा की जा रही है कि चंदौली जनपद के अन्य थाना क्षेत्रों में भी पुलिस समाजवादी पार्टी नेताओं पर आंख गड़ाए हुए हैं और जल्द ही जल्द उन सभी नेताओं को शिकंजे में लेने की कोशिश करेगी जो पुलिस के साथ हाथापाई या नोकझोंक में शामिल थे समाजवादी पार्टी के कई नेताओं के फोन नाटरीचेबल और आउट ऑफ कवरेज एरिया बता रहे हैं। इससे इस बात की पुष्टि हो रही है कि पुलिस की कार्यवाही से बचने के लिए कई नेता अपने आप को सुरक्षित स्थान पर कर लिया है और मोबाइल फोन से भी दूरी बना ली है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*