जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आगामी त्यौहारों को लेकर पहले से एक्टिव दिखे कप्तान, बैठक कर दिए कई निर्देश

 

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा आज जनपद के समस्त अधिकारीगण के साथ आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत की गई तैयारियों की समीक्षा करने सहित सभी को सुरक्षा व्यवस्था एवं अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण व गश्त आदि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।


इसके साथ ही उच्चाधिकारी गण से प्राप्त निर्देशों से अवगत कराते हुए शासन द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार ही किसी भी धार्मिक कार्यक्रम आदि को सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया।

police meeting


पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा जनपद के समस्त विवेचकों के साथ बैठक कर लम्बित मुकदमों / विवेचनाओं का निस्तारण समयावधि में करने, मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने, माल मुकदमाती की बरामदगी सहित लगातार बैंक/सेवा केंद्र/एटीएम/महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों आदि पर सतर्कता एवं चेकिंग करने का निर्देश दिया गया ।

police meeting


इसके साथ वहां पर लगे सुरक्षा उपकरणों का निरीक्षण करने एवं सम्बन्धित को प्राप्त दिशा-निर्देशों से अवगत कराने हेतु निर्देशित करने, आगामी त्यौहारों को गाइड लाइन के अनुरूप ही सकुशल/शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के साथ ही अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*