बरहनी विकास खंड में 19 दिसंबर से होगी दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता
युवा कल्याण व प्रादेशिक विकास दल विभाग का आयोजन
विजेताओं को जिला स्तर पर मिलेगा मौका
खेल प्रतियोगिता की हो रही है तैयारी
और जानकारी के लिए 8869995104 पर करें फोन
चंदौली जिले के बरहनी ब्लॉक में युवा कल्याण व प्रादेशिक विकास दल विभाग की तरफ से दो दिवसीय खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता 19 दिसंबर से आरंभ होगी। जानकारी के अनुसार इस प्रतियोगिता में ब्लॉक क्षेत्र के युवा प्रतिभाग कर सकते हैं।
इस संबंध में खंड विकास अधिकारी बरहनी राजेश नायक ने बताया कि 19 और 20 दिसंबर को सैयदराजा स्थित नेशनल इंटर कॉलेज में खंड स्तरीय प्रतियोगिता होगी। खेलकूद प्रतियोगिता में दौड़, कबड्डी, कुश्ती होगी।
वहीं वॉलीबाल में 16 से 20 आयु वर्ग के बालक और बालिका जूनियर कैटेगरी वर्ग में तथा 20 वर्ष से अधिक वाले बालक बालिका सीनियर कैटेगरी में प्रतिभाग कर सकते हैं। विजेताओं को जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा।
उनके द्वारा यह भी जानकारी दी गई है कि इच्छुक प्रतिभागी 19 दिसंबर को क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रजनीश कुमार के मोबाइल नंबर 8869995104 पर अपनी इंट्री करा सकते हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*