आलोक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दो दिवसीय खेलकूद प्रतिययोगिता
आलोक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
दो दिवसीय खेलकूद प्रतिययोगिता
आज आलोक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौतम नगर, चंदौली में दो दिवसीय खेलकूद क्रीड़ा प्रतियोगिता का प्रारंभ विद्यालय के डायरेक्टर डॉ. आजाद बहादुर के द्वारा दीप प्रज्वलन करने के साथ प्रारंभ हुआ। प्रधानाचार्य डॉ. आनंद बहादुर गुप्ता के निर्देशन में विभिन्न वर्गों में खेलकूद प्रतियोगिता प्रारंभ हुई। इस दौरान बच्चों के खेल व मनोरंजन के लिए कई तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कल भी कई आयोजन किए जाएंगे।
विद्यालय छोटे बच्चों में म्यूजिकल चेयर रेस मेंढक दौड़, स्लो साइकलिंग, ग्लास पिरामिड की प्रतियोगिता हुई। वहीं बड़े बच्चों में रस्साकशी स्लो साइकिलिंग, खो-खो लंबी कूद ऊंची कूद (बालक और बालिका दोनों वर्ग) में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें विजेता बच्चों को विक्ट्री स्टैंड पर मेडल्स के द्वारा सम्मानित किया गया।
यह प्रतियोगिता दो दिनों तक आयोजित की गयी है। 27 नवंबर को भी कई प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं के साथ-साथ अभिभावकों का एक सुंदर समायोजन देखने को मिला। हर सभी के सहयोग से यह कार्यक्रम प्रथम दिवस के लिए संपन्न हुआ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*