जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कम्हरिया विद्यालय पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता, खिलाड़ियों ने दिखाया हुनर

चंदौली जिले के बरहनी ब्लॉक के कम्हरिया न्याय पंचायत के परिषदीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं का एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को किया गया। बच्चों के कम्हरिया विद्यालय पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में अपने कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया।

 

छात्र छात्राओं का एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता

आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में अपने कला का बेहतरीन प्रदर्शन

चंदौली जिले के बरहनी ब्लॉक के कम्हरिया न्याय पंचायत के परिषदीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं का एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को किया गया। बच्चों के कम्हरिया विद्यालय पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में अपने कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया।

बताया जा रहा है कि इस खेलकूद प्रतियोगिता का शुरुआत मुख्य अतिथि बीईओ बरहनी कन्हैया लाल ने मां सरस्वती के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया। कम्हरिया संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने अपने कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया। मंगलवार की सुबह की कम्हरिया विद्यालय पर प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए छात्र छात्राओं की भीड़ जुटने लगी। खेलकूद प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर बालिका 50 मीटर दौड़ में महिमा कम्हरिया प्रथम, सरिता कन्दवा द्वितीय, 100 मीटर दौड़ में महिमा प्रथम, द्वितीय लक्ष्मी पई द्वितीय रही। 


बालक वर्ग 50 मीटर दौड़ में प्रिंस कम्हरिया प्रथम, सतीश कन्दवा द्वितीय व 100 मीटर दौड़ में अभिषेक कोरमी प्रथम, कृष्णानंद बकौड़ी द्वितीय रहा। उच्च प्राथमिक बालिका वर्ग 400 मीटर दौड में बबीता बकौड़ी प्रथम व शीतल पीपरदहा द्वितीय स्थान प्राप्त किया।  प्रतियोगिता का संचालन डॉ. जयकुमार सिंह ने किया।

इस मौके पर सत्येंद्र सिंह, संजय सिंह, रविन्द्र यादव, अंजनी सिंह, राजन राय, अजीत कुमार, योगेश सिंह, अनूप सिंह, प्रशांत सिंह, अजय सिंह, कांता द्विवेदी, जितेंद्र प्रजापति, प्रफुल्ल चंद राय, विपिन मिश्रा आदि उपस्थित लोग रहे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*