जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने दिखाया अपना हुनर, रंगारंग कार्यक्रम देख खुश हुए मुख्य अतिथि

मुख्य अतिथि टीकाराम फुंडे ने कहा कि सभी माता-पिता का एक सपना होता है कि मेरा बच्चा एक अच्छे स्कूल में पढकर अच्छी शिक्षा हासिल करें। यह कार्य इस विद्यालय के द्वारा किया जा रहा है।
 

धान के कटोरे में शिक्षा की अलख

शिक्षा के क्षेत्र में होगा चंदौली का नाम

वार्षिकोत्सव में जिलाधिकारी ने की बच्चों की सराहना

चंदौली जिले के कटसिला स्थित सेंट जॉन्स स्कूल के वार्षिक उत्सव "करुणा जीवन का मर्म" के थीम पर इस वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वाराणसी के धर्माचार्य डॉक्टर यूजिंग जोसेफ  व चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरूआत  किया गया।

St. John's School

बता दें कि कटसिला सेंट जॉन्स स्कूल में आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम " करुणा जीवन का मर्म" के थीम पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। वहीं इस कार्यक्रम की शुरुआत में नन्हें मुन्ने   बच्चों ने सत्य स्वरूप वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की। उसके बाद एलकेजी के बच्चों ने स्कूल चले कार्यक्रम पर खूब मस्ती की। वहीं नन्हें मुन्ने बच्चों ने अपनी मुस्कान के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाने का काम किया। इस दौरान सभी कक्षा के बच्चों द्वारा अपने-अपने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए खूब मेहनत की गयी थी।

St. John's School

 दादाजी की छड़ी हूं मैं.. पर भी बच्चों ने अपना खूब अभिनव किया और लोगों को परिवार के बारे में बताने का काम किया। इसके साथ ही साथ नाटक ममता के प्यासे, आशा की किरण जैसे कार्यक्रम को प्रस्तुत करने के साथ ही साथ भलाई कर भला होगा, बुराई कर बुरा होगा की कव्वाली के माध्यम से लोगों का दिल जीतने की कोशिश की।

St. John's School

 इसके बाद जिद है जीत के कार्यक्रम के माध्यम से कार्यक्रम में समां बांधने का काम किया गया। वहीं उड़ान की परिभाषा बताते हुए बच्चों ने अपने को सफल बनाने के लिए कैसे कार्य करना चाहिए इसकी भी एक झलक देखने को मिली। साथ ही साथ अब भी विद्यालयों में करोना के कल को भूलने के बजाय उसे लोगों में मानवता के प्रतिबिंब को दिखाने का काम किया गया।

St. John's School

कर्ज नाटक के माध्यम से बच्चों ने वहां मौजूद लोगों के आंखों में आंसू ला दिया। जिसमें नई जनरेशन में मां-बाप का महत्व किस प्रकार खत्म हो रहा है, इसको प्रदर्शित करने की कोशिश की गयी। वहीं बच्चों एवं कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के साथ राष्ट्रीय गान गाने के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया।

St. John's School

मुख्य अतिथि टीकाराम फुंडे ने कहा कि सभी माता-पिता का एक सपना होता है कि मेरा बच्चा एक अच्छे स्कूल में पढकर अच्छी शिक्षा हासिल करें। यह कार्य इस विद्यालय के द्वारा किया जा रहा है। वार्षिकोत्सव एवं उनके द्वारा आज की आवश्यकता के अनुसार की गई प्रस्तुति से कहीं न कहीं यह सिद्ध हो गया कि यह विद्यालय वाकई में शिक्षा के साथ-साथ छात्रों को एक कुशल एवं परिपक्व व्यक्ति बनाने में कहीं से पीछे नहीं है।
 St. John's School
वहीं वाराणसी से आए  वाराणसी के धर्माचार्य  डॉक्टर यूजिंग जोसेफ ने कहा कि यह जो वार्षिक उत्सव की थीम रखी गई है, वह कहीं ना कहीं अपने में ही "करुणा " जीवन का मर्म है, जिसके आधार पर आज के परिवेश में अलग तरीके से काम कर रहा विद्यालय निश्चय ही उन्नतशील रहेगा और यहां के बच्चे भी कहीं न कहीं अपना नाम रोशन करेंगे। आज इस कार्यक्रम से यह सिद्ध हो गया कि चंदौली धान के कटोरा के साथ-साथ अब अच्छी शिक्षा वाला क्षेत्र भी कहा जाएगा।

इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य को फिलिक्स  डिसूजा, अजय कुमार राय, मनीष पांडे, विनय सिंहा, श्रद्धा, रश्मि मिश्रा, विनीता, शिवानी, प्रकाश पाल,  वीरेंद्र कुमार, राजेश कुमार,  मनोज कुमार, बेचन विश्वकर्मा, रामराज, गणेश, संजय, सत्यजीत पांडे सहित अन्य अध्यापक गण व विद्यालय के छात्र मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*