जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

विधायकों ने हरी झंडी दिखाकर प्रदेश स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम को लखनऊ के लिए किया रवाना

बाल क्रीड़ा प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने जा रही टीम को माननीय विधायक रमेश जायसवाल और चकिया विधायक कैलाश आचार्य व महिला शिक्षक संघ द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रदेश स्तरीय खेल प्रतियोगिता हेतु लखनऊ के लिए रवाना किया गया।

 

चंदौली जिले के नियामताबाद और चकिया की बाल क्रीड़ा प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने जा रही टीम को माननीय विधायक रमेश जायसवाल और चकिया विधायक कैलाश आचार्य व महिला शिक्षक संघ द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रदेश स्तरीय खेल प्रतियोगिता हेतु लखनऊ के लिए रवाना किया गया।


इस दौरान बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता की प्रदेश स्तरीय रैली में जनपद चंदौली के विभिन्न ब्लॉकों से प्रदेश स्तरीय टीम आज लखनऊ में प्रतिभाग करने के लिए रवाना की गई। इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के विधायक रमेश जायसवाल व चकिया के विधायक कैलाश आचार्य ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Student going lucknow
 इस अवसर पर महिला शिक्षक संघ की जिला अध्यक्ष डॉक्टर सुनीता तिवारी व जिला स्तरीय टीम ने पूरे टीम को बधाई व जीत के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर महिला शिक्षक संघ चन्दौली की अध्यक्ष डॉ सुनीता तिवारी ने अपनी पूरी टीम के द्वारा बच्चों को शुभकामनाएं दी और रास्ते के लिए जलपान हेतु खाद्य सामग्री का भी वितरण किया ।


 विधायक द्वारा बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए बच्चों को जीतकर आने के लिए प्रिपोजिट किया गया और कहा गया कि आप लोग की जीत से अपने जनपद का नाम पूरे प्रदेश में होगा। इसी शुभकामना के साथ बच्चों की बस चंदौली से चलकर लखनऊ के लिए रवाना की गई । महिला शिक्षक संघ की टीम ने सभी बच्चों को अग्रिम बधाई के साथ रवाना किया। 

Student going lucknow

इस अवसर पर प्राथमिक महिला शिक्षक संघ की जिला सभी टीम से अल्का,रुक्मिना, इन्दु,वंदना, ऋतु, अनामिका, कमरजहां, पुष्पा राय, शशि, प्रीति अग्निहोत्री व जिला अध्यक्ष डॉक्टर सुनीता तिवारी उपस्थित रही।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*