अगर कोरोना से बच गये तो गर्मी कर देगी लोगों को बीमार
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में अप्रैल में गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। तेज धूप व गर्म हवा के थपेड़े लोगों को झुलसाने लगे हैं। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ेगी। पारा बढ़कर 41 डिग्री तक पहुंच जाएगा। वहीं लू भी चलेगी। ऐसे में आमजन के साथ ही पशु-पक्षियों की भी सही ढंग से देखभाल करनी होगी। वरना कोरोना से बचे तो गर्मी से बीमार पड़ जाएंगे।
इस बार मार्च से ही गर्मी का प्रकोप शुरू हो गया। 15 मार्च के बाद दिन में धूप तेज हो गई थी। अप्रैल की शुरूआत से ही मौसम तल्ख रहा। सुबह 10 बजे के बाद धूप बर्दाश्त के बाहर हो गई थी। लोग इससे बचाव के लिए छांव ढूंढते नजर आते थे। हालांकि रात के वक्त थोड़ी राहत थी। हालांकि दूसरे पखवारे में मौसम बिल्कुल बदल गया। अब न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई खास अंतर नहीं इसलिए लोगों को न तो दिन में राहत मिल रही और न ही रात के वक्त। बिना पंखे के रहना मुश्किल होता जा रहा है।
मौसम विभाग ने गर्मी में और इजाफा होने का अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विज्ञानी कृष्णमुरारी पांडेय ने बताया कि आने वाले दिनों में आसमान में बादल छाए रहेंगे। हालांकि बारिश नहीं होगी। इस दौरान आर्द्रता बढ़कर 39 से 47 डिग्री तक पहुंचेगी। वहीं अधिकतम तापमान 39 से 41.02 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20.01 से 21.04 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा। पश्चिम और उत्तर दिशा की ओर से सामान्य से मध्यम गति से हवा चलेगी।
कोढ़ में खाज का काम कर रही बिजली कटौती
गर्मी के दिन में खपत बढ़ने के साथ ही बिजली कटौती का सिलसिला भी तेज हो गया है। अब दिन के साथ ही रात में भी बिजली गुल हो जा रही। खासतौर से ग्रामीण इलाकों में पूरे दिन बिजली गुल रहती है। गेहूं की फसल में अगलगी को देखते हुए दोपहर में बिजली आपूर्ति बंद करने का निर्णय लिया गया था। हालांकि अब फसल की कटाई का काम लगभग पूरा हो चुका है। ऐसे में दिन में बिजली कटौती अब लोगों को खल रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*