सूर्या हॉस्पिटल गुरुजनों एवं छात्रों के इलाज में देगा छूट, फ्री परामर्श का संकल्प
चंदौली जिले के सूर्या हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर के डॉक्टर ने गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर अपने गुरुजनों के सम्मान में शिक्षक और शिक्षार्थी को स्वस्थ रखने के लिए उनके इलाज के दौरान दवा में हुए खर्च पर 20%की छूट डॉक्टर द्वारा दी जाएगी ।
बताते चलें कि सूर्या हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर के संचालक व डॉक्टर द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन बेला पर एक अहम फैसला लिया था जिसमें कहा गया कि गुरु और शिष्य की परंपरा को निभाते हुए गुरु दक्षिणा के रूप में शिक्षक वर्ग को इलाज के दौरान दवा में हुए खर्च में 20% की छूट दी जाएगी ताकि गुरुजनों सम्मान में यह कार्य किया जाएगा।
इस संबंध में डॉ गौतम त्रिपाठी ने बताया कि शिक्षक और छात्रों के इलाज और परामर्श की कोई फीस चार्ज नहीं किया जाएगा और उनके दवाओं में हुए खर्च की राशि पर 20% की छूट भी दी जाएगी।
वही हॉस्पिटल के संचालक संतोष तिवारी ने बताया कि हरिओम आईटीआई कॉलेज के पूर्व एवं वर्तमान छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ गण व उनके परिजनों को हॉस्पिटल परिवार की तरफ से विशेष छूट की भी व्यवस्था की गई है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*