सूरत में फसे साड़ी व्यापारियों के लिये पालनहार बने सूर्यमणि तिवारी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चन्दौली जिले में रहने वाले कुछ साड़ी व्यवसायी अपने कारोबार के सिलसिले में अपना प्रदेश छोड़ गुजरात के सूरत में साड़ी खरीदने गये थे। करीब आधा दर्जन से अधिक व्यापारी लाक डाउन में इस कदर फस गये कि उनका बुरा हाल हो गया है ।
उनके द्वारा हर प्रयास विफल ही साबित होने के बाद उनके परिजनों से भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी का मोबाइल नम्बर लेकर सभी व्यापारियों ने अपनी आप बीती सुनाई तो तत्काल पहलकर उनकी मदद सूर्यमणि ने की । वहीं सभी व्यापारियों ने भाजपा नेता के प्रति अभार जताया है।
मिली जानकारी के अनुसार भाजपा नेता सूर्यमणि तिवारी ने तत्काल केंद्रीय मंत्री व जिले के सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय से संपर्क करते हुए व्यापारियों के लिए सहायता प्रदान करने की अनुरोध किया जिस पर जिले के सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडे सारी व्यवस्थाओं को करते हुए इस लाक डाउन में उन्हें घर पहुंचाने की सारी व्यवस्थाएं की गई जिससे व्यापारियों की जीवन रक्षा के साथ-साथ उनका व्यापार भी सुरक्षित हो सका।
इस संबंध में व्यापारियों ने बताया कि यदि भाजपा नेता सूर्यमणि तिवारी तिवारी की पहल नहीं होती तो आज हम अपने परिवार में सब कुशल नहीं होते।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*