Online आवेदन कर पी एम स्वनिधि योजना के द्वितीय चरण का उठायें लाभ
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के डी डी यू नगर में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पी एम स्वनिधि योजना के माध्यम से शहरी पथ विक्रेताओं को कोविड लाक डाउन के कारण उत्पन्न आर्थिक विषमता से उबारने का अथक प्रयास किया जा रहा है ।
इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी अतुल कुमार द्वारा बैंक एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक आयोजित की गयी।
इस दौरान बैठक में बताया गया कि प्रथम चरण में चंदौली जनपद में 1725 पथ विक्रेताओं को अभी तक दस-दस हजार रूपये की कार्यशील पूँजी ऋण उपलब्ध कराई जा चुकी है।
बैठक में निर्देशित किया गया कि जिन पथ विक्रेताओं ने आनलाईन आवेदन करवा रखा है उनमें जिनके आवेदन बैंको में स्वीकृति हेतु लम्बित हैं। उन्हें शीघ्र स्वीकृत किया जाये और जो आवेदन स्वीकृत हैं उन्हें तत्काल ऋण राशि दे दी जाये। ऐसे पथ विक्रेताओं को उनके बैंक शाखाओं तक भेजने में स्थानीय निकाय पूरा प्रयास करेंगें। ताकि अधिक से अधिक पथ विक्रेताओं को इस योजना का लाभ मिल सके।
उन्होंने अपील किया कि जिन पथ विक्रेताओं ने अभी तक आनलाईन आवेदन नहीं कराया है वे तत्काल आवेदन कर इस योजना का लाभ उठायें। इसी क्रम में उन पथ विक्रेताओं को अब बीस हजार का ऋण देने की योजना शुरू हो गयी है। जिन्होंने अपना पहला दस हजार का ऋण समय से चुकता कर दिया है । ऐसे पथ विक्रेता अपने बैंक से पहले ऋण के चुकता होने का प्रमाण पत्र के साथ अपने आधार, बैक पासबुक, नगर पालिका द्वारा जारी पहचान पत्र और मोबाईल के साथ नगर पलिका एवं डूडा कार्यालय में पुन: आवेदन कर सकते हैं ।
योजना को गति देने के लिए शासन की मंशा के अनुरूप सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को पथ विक्रेता दिवस मनाये जाने का निर्णय लिया गया है । इस दिन बैंको में दिन में 2 बजे से पथ विक्रेताओं को ऋण देने के लिए विशेष कार्यवाही की जाएगी।
सभी बैंक शाखाओं द्वारा अपने स्वनिधि मित्र चिन्हित कर के उनकी जानकारी नगर पालिका एवं डूडा में दी जाएगी। ये स्वनिधि मित्र प्रत्येक कार्य दिवस में बैंक में आवेदकों के ऋण आवश्यकताओं को पूरा कराने में प्रमुख कड़ी का कार्य करेंगें ।
इस दौरान बैठक में नवागत जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक एस सी सामंत,परियोजना अधिकारी डूडा, संजय मौर्य, ई ओ चंदौली राजेन्द्र प्रसाद, कर निर्धारण अधिकारी अतुल कुमार, ई ओ चकिया एम एल गौतम, ई ओ सैयदराजा धीरज सिंह, बैंक शाखाओ के प्रबन्धकगण, शहर मिशन प्रबन्धक एवं सामुदायिक आयोजक, चंदौली एवं डी डी यू नगर आदि उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*