चंदौली में स्कूल का टाइम बदलने की मांग, शिक्षक नेताओं ने दिया ज्ञापन
उतर प्रदेशीय शिक्षक संघ की ओर से लेटर
जिला संयोजक आनंद सिंह के नेतृत्व में की गयी मांग
शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने बीएसए व एडीएम से की मांग
गर्मी को लेकर होने वाली परेशानियों के बारे में आनंद सिंह ने कहा कि अप्रैल आरंभ होते ही गर्मी प्रचंड रूप धारण करती जा रही है। आए दिन गर्मी और उमस से बच्चे बेहोश हो जाया करते हैं। इसलिए विद्यालय समय से असंतुष्ट अभिभावक भी बच्चों को विद्यालय भेजने में आनाकानी कर रहे हैं।
शिक्षकों ने कहा कि हमारे पड़ोसी जनपद वाराणसी में विद्यालय समय परिवर्तन 7.30 से 12.30 तक हो चुका है। इसलिए जिला प्रशासन को भी इस संबंध में सोचना चाहिए। इसीलिए मामले को लेकर अपर जिलाधिकारी से अपील की गयी है। साथ ही छोटे बच्चों के स्वास्थ्य के दृष्टिगत सहानुभूति पूर्वक निर्णय लिए जाने की बात कही गयी है।
बताया जा रहा है कि इस ज्ञापन देने के दौरान राजेश सिंह, राजेश बहादुर सिंह, जय बहादुर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*