कोविड वॉरियर्स की टीम कर रही संक्रमितो की मदद
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
महज दो महीने पहले अधिकतर लोगों की जिंदगी दांव पर लग गई। ऐसे में चंदौली शहर निवासी आदित्य श्रीवास्तव ने कॉरोना संक्रमित और पीड़ित परिवारों की जिंदगी में उम्मीद की लव जलाने की ठानी है।
इस सम्बन्ध में कोविड वॉरियर्स टीम ने बताया कि महज 10-12 लोगो का तैयार किया गया समूह आज 100 लोगों से ज्यादा का बन गया है। जिसमें हमारी टीम ने रोजाना संक्रमित मरीजों को खाना पहुंचाने से लेकर, बेड, ब्लड, प्लाज्मा का इंतजाम करने तक का कार्य किया, जिसमें हम लोगों ने 500 से ज्यादा लोगों की जिंदगी बचाई।
ग्रीन वॉरियर्स के आदित्य श्रीवास्तव, बहराइच से हिमांशु कालिया, दिल्ली के सौरभ, लखनऊ के प्रशांत, वाराणसी के अभिषेक, रांची से सुंदरम, जमुई के अमर, झारखंड की मेधा, दिल्ली की फरहीन, लखनऊ की स्वेता और कई मित्र इस मिशन से जुड़े।
इन सभी लोगो के अथक प्रयास से हम लोग पीड़ित परिवारों को प्लाज्मा, खाना, आने जाने की वैवस्था, ब्लड, वेंटीलेटर और आदि चीज दिलाने में सक्षम हो पाए।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*