जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली कोतवाली में थाना समाधान दिवस. 4 शिकायतों में 1 का हुआ निस्तारण

क्षेत्र में धान की कटाई होने के कारण कम फरियादियों का थाने पर आवागमन रहा। इस दौरान केवल 4 शिकायतें नवागत उपजिलाधिकारी के पास आईं।
 

नवागत उपजिलाधिकारी हर्षिता सिंह ने सुनी फरियाद

लोगों की शिकायतों को वरीयता से हल करने का फरमान

सीओ रामवीर सिंह भी रहे मौजूद

चंदौली जिले के सदर कोतवाली में आईएएस अधिकारी हर्षिता सिंह ने थाना समाधान दिवस में उपस्थित होकर लोगों की समस्याओं को सुनने तथा उसे त्वरित निस्तारित करने का निर्देश दिया। जिसमें मौके पर चार शिकायतों में से एक शिकायत का निस्तारण किया गया।

बता दें कि  सदर जिले की उपजिलाधिकारी के पद पर तैनात आईएएस हर्षिता सिंह ने आज सदर कोतवाली के समाधान दिवस में फरियादियों की फरियाद सुनने की पहल शुरू की। शुक्रवार को सद उपजिलाधिकारी का चार्ज लेने के बाद आज थाना समाधान दिवस पर लोगों की फरियाद सुनीं।

क्षेत्र में धान की कटाई होने के कारण कम फरियादियों का थाने पर आवागमन रहा। इस दौरान केवल 4 शिकायतें नवागत उपजिलाधिकारी के पास आईं। जिसमें उन्होंने सारी शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुनने के साथ-साथ मामलों का त्वरित निस्तारण करने का निर्देश दिया ।

Thana samadhan diwas

इस दौरान संबंधित पुलिस एवं संबंधित राजस्व अधिकारियों को मामले को निस्तारित कर सूचित करने की भी बात कही। समाधान दिवस में कुल चार शिकायतें पड़ी जिसमें से मौके पर एक शिकायत का निस्तारण किया गया। यह मामल  पुलिस विभाग से ही संबंधित था।
 
इस दौरान सदर क्षेत्राधिकारी रामवीर सिंह, तहसीलदार तथा नायक तहसीलदार के साथ ही साथ सदर कोतवाली प्रभारी गगन राज सिंह सहित क्षेत्र के कानूनगो तथा लेखपाल सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*