चोरों ने मिठाई की दुकान में की हजारों की चोरी
चंदौली जिले सैयदराजा थाना क्षेत्र के एनएच-2 स्थित रमऊपुर गाँव के भगवानपुर रेलवे फाटक के समीप स्थित मिष्ठान की दुकान से गुरुवार की रात में अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे स्थित दरवाजे का ताला तोड़कर दुकान में रखे हजारों के समान सहित दुकान के पेटी में रखे ₹7000 नगद पर हाथ साफ कर दिया।भुक्तभोगी ने जब शुक्रवार की सुबह 6 बजे दुकान खोली तो समान बिखरा देखा और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने मौके का मुआयना कर,अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्यवाही में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के बरंगा गाँव निवासी गुड्डू सिंह की मिष्ठान की दुकान स्थानीय थाना क्षेत्र के एनएच 2 रमऊपुर गाँव स्थित भगवानपुर रेलवे फाटक पर है।रोज की भाँति गुरुवार की रात 8 बजे गुड्डु सिंह अपनी दुकान बन्द करके अपने घर बरंगा चला गया था। गुरुवार की रात में अज्ञात चोरों दुकान के पीछे स्थित दरवाजे का ताला तोड़कर दुकान में रखे इनवर्टर ,बैटरी,4 टीना रिफाइन तेल और दुकान की पेटी में रखे लगभग ₹7000 नगद पर हाथ साफ कर दिया। भुक्तभोगी ने जब शुक्रवार की सुबह 6 बजे दुकान खोली तो समान बिखरा देखा और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने मौके का मुआयना कर,अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे कार्यवाही में जुट गई।
बता दें कि इस समय सैयदराजा थाना क्षेत्र में लगातार चोरी का क्रम जारी है क्योंकि कल नौबतपुर जच्चा बच्चा केंद्र पर भी पीछे का दरवाजा तोड़कर चोरों द्वारा चोरी का अंजाम दिया गया था।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*