जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली से गए ज्ञान प्रकाश सिंह, जिले में आ रहे हैं ये 3 आबकारी निरीक्षक

 

चंदौली जिले में कई सालों से तैनात आबकारी निरीक्षक का तबादला हो गया है। उनके तबादले के बाद चंदौली जिले को तीन नए आबकारी निरीक्षक मिले हैं।

 आपको बता दें कि प्रदेश में 123 आबकारी निरीक्षकों के कार्य क्षेत्रों में बदलाव किया गया है। इसी के क्रम में चंदौली जिले के ज्ञान प्रकाश सिंह का गैर जनपद का स्थानांतरण हुआ है। चंदौली जिले में कई सालों से पढ़े ज्ञान प्रकाश सिंह गैर जनपद के लिए स्थानांतरित कर दिए गए हैं, जबकि प्रवर्तन दल आजमगढ़ में तैनात जय प्रकाश पांडेय, फर्रुखाबाद से शरद कुमार और धामपुर से राम मोहन त्रिपाठी को चंदौली में नई तैनाती दी गई है।

बताया जा रहा है कि नए निरीक्षकों के आने से अब मुगलसराय सर्किल में भी आबकारी निरीक्षक की तैनाती की जाएगी।

 भारी पैमाने पर हुए तबादले के बाद चंदौली जिले में नए अधिकारियों के मिलने से शराब तस्करी पर कुछ काबू होने की उम्मीद है। साथ ही साथ अवैध तरीके से बनने वाली सड़क पर भी रोक लगेगी। लोगों को उम्मीद है कि नए अधिकारियों की तैनाती से शराब की दुकानों पर ओवर चार्जिंग कम होगी और शराब की नियमित और कानूनी तरीकों से बिक्री होगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*