खाने पीने की चीजों में कैसे होती है मिलावट, वैज्ञानिकों ने दी बच्चों को जानकारी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में नेशनल कॉउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी कम्युनिकेशन, विज्ञान एवं प्राद्योगिकी विभाग, भारत सरकार, नई दिल्ली के सहयोग से बनारस एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन की ओर से चंदौली ब्लॉक के अंतर्गत अशोक इण्टर कॉलेज, बबुरी, चंदौली में आयोजित तीन दिवसीय विज्ञान मेला के तीसरे और अंतिम दिन 6 फरवरी को पॉपुलर साइंस लेक्चर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में चिकित्सा विज्ञान संस्थान, बीएचयू के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर संतोष कुमार सिंह ने खाद्य वस्तुओं में हो रही मिलावट पर चिंता व्यक्त करते हुए इससे बचने का आग्रह किया। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से एक वृक्ष लगाने की अपील की, ताकि जल संरक्षण हो सके और पर्यावरण शुद्ध हो सके। इसके बाद चिकित्सा विज्ञान संस्थान, बीएचयू के वैज्ञानिक डॉ राजेश पांडेय ने जल संरक्षण एवं डॉ ए के उपाध्याय ने जल एवं वायु प्रदूषण पर अपना व्याख्यान दिया।
चिकित्सा विज्ञान संस्थान, बीएचयू की डॉक्टर संगीता ने जल एवं वायु जनित बीमारियों से बचाव के उपाय बताया। उन्होंने एलोपैथिक दवाओं के साइड इफेक्ट के बारे में जानकारी दी। बीएचयू के डॉ अभिषेक ने योग को दैनिक जीवन मे उतारने की अपील की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योग के प्रति किये गए प्रयासों की सराहना की। कृषि विज्ञान संस्थान, बीएचयू के डॉ एस के सिंह ने संघटित खेती करने एवं नकदी फसलों के उत्पादन करने पर बल दिया ताकि किसानों को उनकी लागत का उचित मूल्य मिल सके। कृषि विज्ञान संस्थान, बीएचयू के डॉ वाई वी सिंह ने खेतों में खाद, बीज और कीटनाशकों का उचित मात्रा में प्रयोग करने की सलाह दी।
भाजपा की विधायक साधना सिंह ने सभी बच्चों से पर्यावरण को शुद्ध रखने एवं योग को नियमित जीवन में उतारने की अपील की। ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ भारत की संकल्पना साकार हो सके। इसके बाद छात्रों द्वारा लगाए गए चार्ट, मॉडल्स, प्रोजेक्ट प्रदर्शनी का अतिथियों ने अवलोकन किया। इसके बाद छात्रों, अध्यापकों, किसानों एवं वैज्ञानिकों के बीच अंतःसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में छात्र, किसान, अध्यापकों ने वैज्ञानिकों से अपने सवाल पूछ कर अपनी समस्याओं का निवारण किया। इस दौरान कक्षा 12 की छात्रा आराधना तिवारी ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संदेश बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर अपना विचार व्यक्त किया। अंत में पिछले दो दिनों में आयोजित प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट विद्यार्थियों को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीपप्रज्वलन से हुआ। इसके बाद अतिथियों का माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में सर्वश्री राणा प्रताप सिंह, रणजीत सिंह, अजय सिंह, अरुण मालवीय, प्रविरान्त सिंह, विनोद कुमार सिंह, राजनाथ यादव, अखिलेश आदि का सहयोग रहा। संचालन वरिष्ठ पत्रकार कमलेश तिवारी ने किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*