ICSE में पार्थ ने तो ISC में मयंक तिवारी में मारी बाजी, किया जिले में टॉप
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के आईसीएसइ के तथा आईएससी बोर्ड के परिणाम घोषित हुआ है । जिसमे सेंट जॉन्स स्कूल। के छात्रों में पहली दूसरी एवं तीसरी प्राप्त किया है ।जो इस प्रकार है ।
कक्षा 12…
मयंक तिवारी और रशुराज 84.8% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं अंकित कुमार सिंह ने 83.8% अंक पाकर द्वितीय और श्रुति चौबे और रितेश सिंह ने थ 81,4 % अंक प्राप्त तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
आईसीएसइ बोर्ड के हाई स्कूल की परीक्षा के परिणाम में टॉप करने वाले छात्र इस प्रकार हैं…..
पार्थ चौधरी 94.6% पाकर प्रथम स्थान ,उज्जवल राज 94. 3 % अंक पाकर द्वितीय स्थान तथा मोहम्मद अरसलान 93.8% पाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। आकर्ष कुमार सिंह और। अंकित कुमार आनंद 92.8% अंक प्राप्त पाकर चतुर्थ स्थान हासिल किया । नित्यानंद 92.5% अंक पाकर पांचवे स्थान रहे ।
इस संबंध में प्रधानाचार्य बताया कि विद्यालय का रिजल्ट अच्छा रहा है ।दसवीं कक्षा सभी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। वही 12वीं कक्षा के छात्रों का 99% रिजल्ट हुआ है।
इस प्रकार यदि बच्चों का रुझान रहा तो आगे चलकर ये छात्र किसी अच्छी ऊंचाई तक जाएंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*