यातायात माह के दौरान वाहन चालकों के समझाये गए दुर्घटना के कारण, की गयी ये अपील
जिले में चल रहा है यातायात जागरुकता अभियान
वाहन चालकों को दुर्घटना रोकने के बताए तरीके
पुलिस व परिवहन विभाग के अफसर रहे मौजूद
चंदौली जिले के जिला मुख्यालय पर यातायात विभाग द्वारा यातायात माह के दौरान गाड़ियों के ड्राइवर्स को एकत्रित कर जागरूक करने के लिए अभियान चलाया गया। इस दौरान दुर्घटना के कारणों के साथ-साथ उससे बचने के उपायों के बारे में चर्चा की गयी और यातायात माह के संदेश को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की कोशिश करने की बात बतायी गयी।
आपको बता दें कि जिला मुख्यालय पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत यातायात माह में यातायात पुलिस द्वारा यातायात जागरुकता अभियान के अंतर्गत सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा, हमारी शक्ति, आपका सहयोग के मध्यम से सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए कारणों को समझाया जा रहा है।
इसी क्रम में आयोजित कार्यक्रम में सभी वाहन चालकों को दुर्घटना के प्रमुख तीन कारणों बताते हुए जानकारी दी गयी। इस मौके पर यातायात पुलिस ने कहा कि नशा, तेज रफ्तार, नींद दुर्घटना के प्रमुख कारण हैं। ऐसे में सोच समझ कर गाड़ी चलानी चाहिए। दुर्घटना से बचाना है तो इन पर ध्यान देना होगा।
यातायात जागरूकता अभियान के संबंध में यातायात प्रभारी रामप्रीत सिंह ने बताया कि यह जागरूकता अभियान पूरे जिले में अलग-अलग टीमों के माध्यम से चलाया जा रहा है, ताकि क्षेत्र में लोगों को दुर्घटना से बताया जा सके। साथ ही जागरूकता के माध्यम से यातायात नियमों का अधिक से अधिक पालन कराया जा सके।
अभियान जागरूकता अभियान में सहयोगी के रूप में सम्मिलित रहे यातायात उपनिरीक्षक एलजी पांडेय, जयंतीलाल भारती और हेड कांस्टेबल ज्ञानचंद यादव, आशीष कुमार सिंह, संजय उपाध्याय मौजूद रहे। इसके साथ ही साथ नेशनल हाईवे के पेट्रोलिंग ऑफिसर जेपी दुबे, असिस्टेंट पेट्रोलिंग ऑफिसर दिवाकर सिंह, एंबुलेंस नर्सिंग स्टाफ ओपी श्रीवास्तव, ड्राइवर सुरेश यादव, के साथ जय बहादुर भी मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*