पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर दी गयी श्रद्धांजलि
पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस
बगही गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में आयोजन
सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने किया याद
चंदौली के कई इलाकों में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस को याद किया और अपने अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की। सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के बगही गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में शुक्रवार को पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस समारोह में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सैयदराजा विधायक सुशील सिंह तथा ब्लाक प्रमुख पति महेंद्र सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर विधायक ने कहा कि पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश में दो विधान, दो निशान और दो प्रधान की खिलाफत की थी। वह देश में एक विधान, एक निशान और एक संविधान के पक्षधर थे। इसके लिए उन्होंने जीवन भर संघर्ष भी किया। पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जम्मू कश्मीर के भारत में विलय के लिए जो प्रयास किए वह आज भी याद किए जाते हैं। उन्होंने हमेशा कांग्रेस की नीतियों का विरोध करते हुए देश की एकता के लिए संघर्ष किया। साथ ही जनसंघ की स्थापना की।
इस मौके पर भाजपा विधायक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रसाद मुखर्जी की विचारधारा पर काम कर रहे हैं और पूरी दुनिया में उनके नेतृत्व का डंका बज रहा है। साथ ही साथ देश में हर बिरादरी और हर धर्म के लोग उनके द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं।
इस दौरान कार्यक्रम में भाजपा नेता और प्रमुख पति महेंद्र सिंह भी उपस्थित थे। साथ ही साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और अन्य स्थानीय लोगों ने भी पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*