जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ट्रक का टायर ब्लास्ट होने से रेलिंग से टकराई ट्रक, खलासी हुआ बुरी तरह जख्मी

चंदौली जिले के सदर कोतवाली के कस्बा चौकी के समीप ट्रक का टायर फटने से अनियंत्रित ट्रक रेलिंग से टकरा गई, जिसमे ट्रक में सवार खलासी बुरी तरह  जख्मी हो गया। रात्रि में हुयी इस घटना के बाद सड़क पर घंटों जाम लग रहा।
 

रेलिंग से टकराई ट्रक तो ड्राइवर कूद कर बचाई जान

घंटों फंसा रहा ट्रक में खलासी

काफी देर तक लगा रहा सड़क पर जाम

चंदौली कोतवाली के पास हादसा

चंदौली जिले के सदर कोतवाली के कस्बा चौकी के समीप ट्रक का टायर फटने से अनियंत्रित ट्रक रेलिंग से टकरा गई, जिसमे ट्रक में सवार खलासी बुरी तरह  जख्मी हो गया। रात्रि में हुयी इस घटना के बाद सड़क पर घंटों जाम लग रहा। इसके बाद मौके पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने जख्मी खलासी को बाहर निकाल कर जिला अस्पताल में  भर्ती कराया।

 बता दें कि यह हादसा उस समय हुआ जब मुगलसराय की तरफ से आलू लदी ट्रक बिहार की तरफ जा रही थी। जैसे ही वह पुलिस लाइन से जैसे ही आगे बढ़ी तो अचानक उसका अगला टायर ब्लास्ट हो गया, जिससे ट्रक नियंत्रित हो गया और ट्रक जाकर अंडरपास के  रेलिंग से टकरा गई। ट्रक के रफ्तार में होने के कारण रेलिंग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। रात्रि का मामला होने के कारण कोई बड़ी घटना नहीं हुई।


वहीं ट्रक में सवार चालक तो ट्रक से कूद कर अपनी जान बचा ली, लेकिन खलासी इस ट्रक में फंसा रहा। खलासी बुरी तरह जख्मी हो गया था। सूचना मिलने पर मौके पर सदर कोतवाली पुलिस व कस्बा चौकी इंचार्ज अमित मिश्रा पहुंचे और पहले सड़क पर लगे हुए जाम को छुड़ाने के साथ-साथ खलासी को बाहर निकाल कर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

truck accident


इस संबंध में सदर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब ट्रक का टायर ब्लास्ट हो गया। घायल खलासी का इलाज कराया जा रहा है। साथ ही मामले में अन्य कार्रवाई भी की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*