जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ट्रक ड्राइवर प्रभात सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, सैयदराजा पुलिस जुटी जांच में

जिसमें परिजनों द्वारा बताया गया कि प्रभात सिंह को उनके ट्रक मालिक पवन सिंह सहित अन्य लोग शव को लेकर उनके घर ले जाकर रविवार की रात में दे दिए और कहा कि इनकी यूपी बिहार बॉर्डर नौबतपुर में मौत हो गई थी।
 

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र में एक ड्राइवर की मौत के मामले को लेकर परिजन नौबतपुर बॉर्डर पर ट्रक चालक के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग करने लगे। तभी सूचना मिलने पर सैयदराजा थाना प्रभारी व  क्षेत्राधिकारी सदर सहित  अन्य पुलिसकर्मी पहुंच गए और मामले की जांच में जुट गए ।

truck driver death

बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार ट्रक चालक प्रभात सिंह पुत्र हरिशंकर सिंह (उम्र लगभग 40 वर्ष) बड़ागांव हसनपुर वाराणसी निवासी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने का मामला सामने आया। जिसमें परिजनों द्वारा बताया गया कि प्रभात सिंह को उनके ट्रक मालिक पवन सिंह सहित अन्य लोग शव को लेकर उनके घर ले जाकर रविवार की रात में दे दिए और कहा कि इनकी यूपी बिहार बॉर्डर नौबतपुर में मौत हो गई थी।

truck driver death

कहा जा रहा है कि जब परिजनों ने शव को देखा तो उन्हें हत्या का संदेह हुआ और  इसकी सूचना जब परिजनों ने बड़ागांव में 112 पुलिस को दी तो पुलिस ने कहा कि घटनास्थल जहां है, वहां मामला दर्ज होगा। तब परिजनों ने आनन-फानन में एक गाड़ी में शव   को लेकर सुबह ही सैयदराजा थाना क्षेत्र के नौबतपुर में पहुंचे और सारी बातें सैयदराजा थाना प्रभारी को बतायी।

 जैसे ही इसकी सूचना सदर क्षेत्राधिकारी को हुई तो वह भी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच में जुड़ गए।  वही परिजनों के बताए गए आधार पर उन तीनों व्यक्तियों को भी पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है जो कि शव को लेकर उसके घर गए थे ।

वहीं इस संबंध में सदर क्षेत्र अधिकारी रामवीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और परिजनों की तहरीर के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*