छठ पूजा कराने गए टुनटुन चौधरी की मौत, नदी किनारे पड़ा दौरा
चंदौली जिले के कंदवा क्षेत्र के ककरैत के पास रविवार की देर शाम कर्मनाशा नदी में डूबने से युवक की मौत हो गई। चूंकि घटनास्थल बिहार राज्य का था इसीलिए सूचना पर दुर्गावती पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ जिला अस्पताल भेज दिया।
बताया जा रहा है कि ककरैत गांव निवासी लालता निषाद के पुत्री सुनीता की शादी मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के बरेजी गांव के टुनटुन चौधरी से हुई थी। करीब पांच वर्ष पूर्व सुनीता की मौत हो गई।उसके बाद उसका पति टुनटुन (35) अपने पुत्र रामबाबू 10 वर्ष के साथ अधिकतर अपने ससुराल ककरैत में ही रहता था। रविवार की शाम वह कर्मनाशा नदी पार कर छठ व्रत करने वाली महिलाओं के साथ नदी के उस पार गया था।
बताया जा रहा है कि पूजा के बाद सभी लोग लौटने लगे तो वह शौच कर नदी के किनारे गया था। इसी दौरान उसे मिर्गी आ गई। इससे वह पानी में गिर कर छटपटाने लगा। जब तक लोगों की नजर पड़ती और लोग उसे बाहर निकालते उसकी मौत हो चुकी थी। हादसे की खबर मिलते ही ससुराल में कोहराम मच गया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*