जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पुलिस चौकी के समीप नेशनल हाईवे पर दो बाइक्स की टक्कर, एक की हालत गंभीर

चंदौली जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के सकलडीहा रोड स्थित पुलिस चौकी के समीप नेशनल हाईवे पर बृहस्पतिवार को दो बाइकों की आपस में टक्कर हो गई।
 

दो मोटर साइकिल की टक्कर में 2 घायल

एक की हालत गंभीर

ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया राजू रंजन मौर्य

 

चंदौली जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के सकलडीहा रोड स्थित पुलिस चौकी के समीप नेशनल हाईवे पर बृहस्पतिवार को दो बाइकों की आपस में टक्कर हो गई। इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जुटे आस पास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तत्काल दोनों को इलाज़ के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर एक की हालत चिंताजनक देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।

आपको बता दें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के पडया गांव निवासी 35 वर्षीय राजू रंजन मौर्य  नेशनल हाईवे से सैयदराजा की तरफ जा रहा था। इसी दौरान उसकी बाइक अनियंत्रित होकर मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के सैदपुरा गांव निवासी रंजीत सिंह से टकरा गई। घटना में दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। 

इस घटना को देख सड़क के किनारे मौजूद लोगों की मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद घटनास्थल पर कोतवाली पहुंची पुलिस ने दोनों बाइक्स को कब्जे में कर तत्काल घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। 

जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने राजू रंजन की हालत गंभीर देख ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। इस बाबत उपनिरीक्षक दयाराम गौतम ने बताया कि दो बाइकों की टक्कर में दो युवक घायल हो गए हैं। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहा एक कि हालत गंभीर होने पर ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*