जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

31 अगस्त तक उज्जवला गैस के लाभार्थी उठा सकते हैं लाभ, लिंक कराने का आखिरी बार मिल रहा मौका

अवशेष 28,199 उपभोक्ताओं को अन्य माध्यम अर्थात बैंक कैश ट्रान्सफर कम्प्लाइन्ट (BCTC) के माध्यम से सब्सिडी का अंतरण किया जा रहा है।
 

28,199 उपभोक्ताओं लाभ देने की आखिरी कोशिश

31 अगस्त तक है आधार को लिंक कराने का मौका

  बैंक कैश ट्रान्सफर कम्प्लाइन्ट का नहीं मिलेगा लाभ

चंदौली जिले के जिला पूर्ति अधिकारी अनिल यादव ने बताया कि जनपद में प्रधानमत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत प्रचलित 1,91,290 लाभार्थियों के सापेक्ष 1,63,091 लाभार्थियों को सब्सिडी का भुगतान आधार कार्ड आधारित (आधार कैश ट्रांसफर कम्प्लाइन्ट) अर्थात् उनके आधार लिंक खातों में किया जा रहा है। अवशेष 28,199 उपभोक्ताओं को अन्य माध्यम अर्थात बैंक कैश ट्रान्सफर कम्प्लाइन्ट (BCTC) के माध्यम से सब्सिडी का अंतरण किया जा रहा है।
    
खाद्यायुक्त  द्वारा BCTC लाभार्थियों के बैक खातों को आधार लिंक करने हेतु निर्देशित किया गया है, ताकि केन्द्र सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सब्सिडी सीधे उपभोक्ताओं के खातो में पारदर्शी तौर पर अंतरित हो सके तथा वास्तविक लाभार्थी को ही उक्त सब्सिडी का लाभ मिल सके, जिस हेतु जनपद के उज्जवला के लाभार्थियों को बैंक एवं सम्बन्धित गैस एजेन्सी से सम्पर्क कर यथाशीघ्र अपने बैक खातों को आधार लिंक कराने हेतु दिनांक 15 अगस्त 2023 तक तिथि निर्धारित किया गया था, परन्तु उज्जवला योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों द्वारा शत प्रतिशत बैंक खाते को आधार से लिंक नहीं कराया है।
       
पुनः प्रधानमत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को सूचित किया जाता है कि जिनका बैंक खाता आधार से लिंक नहीं हो पाया है, वे सम्बन्धित गैस एजेन्सी अथवा अपने बैक से सम्पर्क कर अपने बैंक खातों से आधार लिंक अर्थात मतलब दिनांक 31 अगस्त 2023 के पूर्व ही करा लें, जिससे उज्जवला के लाभार्थियों को बिना किसी बाधा समय से एलपीजी की सब्सिडी प्राप्त हो सकें।

इस तारीख तक लिंक न कराने वाले लोग सब्सिडी से वंचित हो सकते हैं। अब इसके बाद लोगों को यह मौका नहीं मिलेगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*