यूपी बिहार के नौबतपुर बॉर्डर पर होगी नियमित चेकिंग, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर खास अभियान
यूपी-बिहार के पुलिस अफसरों ने नौबतपुर बार्डर के लिए बनायी रणनीति
इस तरह से चलेगा चेकिंग का बड़ा अभियान
चंदौली जिले की नौबतपुर यूपी बिहार बॉर्डर पर सदर क्षेत्राधिकारी अनिल राय व बिहार के बिहार राज्य के कैमूर जिले के मोहनिया क्षेत्राधिकारी फैजल खान, दुर्गावती थाना प्रभारी संजय कुमार के साथ ही सैयदराजा थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह व कन्दवा थाना प्रभारी हरिश्चंद्र सरोज की मौजूदगी में यूपी बिहार बॉर्डर बने चेक पोस्ट पर सामंजस्य स्थापित कर चेकिंग अभियान किया गया। जहां मौजूद दोनों राज्यों की क्षेत्राधिकारियों ने सामंजस्य स्थापित कर होने वाले विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन कराने के लिए संबंधित थाना प्रभारियों को निर्देश देने के साथ-साथ चेक पोस्टों पर निरंतर चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।
,ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए अब उत्तर प्रदेश व बिहार राज्य की पुलिस को सीमावर्ती क्षेत्र में चेक पोस्ट स्थापित कर दोनों तरफ से गड़बड़ी फैलाने वाले व्यक्तियों एवं संदिग्ध वस्तुओं की चेकिंग व शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए बिहार व उत्तर प्रदेश पुलिस के बीच सामंजस्य स्थापित कर कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने की रणनीति बनाने के बाद चंदौली के सदर क्षेत्र अधिकारी अनिल राय व बिहार राज्य के कैमूर जिले के मोहनिया क्षेत्राधिकारी फैज अहमद खान खान ने बॉर्डर पर बने चेकपोस्ट का जायजा लेने पहुंचे तो सबसे पहले दोनों अधिकारियों ने हाथ मिलाकर एक दूसरे का अभिवादन किया और उसके बाद दोनों क्षेत्र अधिकारियों ने बताया कि मैत्रीपूर्ण तरीके से सामंजस्य स्थापित कर इस चुनाव को संपन्न कराया जाएगा ।
वही अपराधियों तथा अराजक तत्वों के खिलाफ चेक पोस्ट पर बनाए गए रणनीति के अनुसार यूपी बिहार में आने-जाने वालों पर नजर रखने के साथ-साथ उनकी सघन तलाशी कर चुनाव को प्रभावित करने वाले वस्तुओं पर विशेष ध्यान रहेगा। इस दौरान चंदौली जिले के सदर क्षेत्राधिकारी ने बिहार के सीमावर्ती थाना कन्दवा व सैयद राजा थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि बिहार राज्य के पुलिस से सामंजस्य स्थापित कर चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने व अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए ।
वही मौजूद बिहार राज्य के कैमूर जिले के मोहनिया क्षेत्राधिकारी फैज अहमद खान ने दुर्गावती थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती थाना प्रभारियों से सामंजस्य स्थापित कर अराजक तत्वों पर कार्यवाही करने तथा चुनाव के दौरान वारदात करके दूसरे राज्य में प्रवेश करने वाले लोगों पर विशेष ध्यान रखने व उनके खिलाफ कार्यवाही करने का भी कार्य तेजी से किया जाए।
इस दौरान मौजूद दोनों राज्य के सीमावर्ती थाना के थाना प्रभारियों ने इन निर्देशों को पालन करने व अपने मातहत कर्मचारियों को निरंतर चेक पोस्ट पर कार्यवाही करने का भी निर्देश दिए।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*