UP Board परीक्षा की तैयारियां शुरू, दिसंबर तक सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश
फरवरी में प्रस्तावित हैं यूपी बोर्ड परीक्षाएं
नकलविहीन और पारदर्शी परीक्षा कराने की तैयारी शुरू
DIOS ने प्रधानाचार्यों को दिए सख्त निर्देश
चंदौली जिले में यूपी बोर्ड 2026 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं फरवरी में प्रस्तावित हैं। परीक्षा को नकलविहीन और पारदर्शी बनाने के लिए शिक्षा विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक देवेन्द्र सिंह ने जिले के सभी प्रधानाचार्यों को सख्त निर्देश दिए हैं कि परीक्षा से पहले विद्यालयों की सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली जाएं।
डीआईओएस ने कहा कि सीसीटीवी कैमरों की जांच, विद्यालय की बिजली और प्रकाश व्यवस्था, फर्नीचर, तथा पेयजल सुविधाएं दिसंबर तक पूरी कर ली जाएं। उन्होंने यह भी बताया कि जिले में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा, जिससे सभी परीक्षा केंद्रों की गतिविधियों की सीधी निगरानी की जाएगी। बोर्ड और शासन स्तर के अधिकारी भी इन गतिविधियों पर नजर रख सकेंगे।
देवेन्द्र सिंह ने स्पष्ट किया कि परीक्षा के दौरान नकल करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया गया है कि सभी विद्यार्थियों का डाटा समय से पोर्टल पर अपलोड करें, ताकि प्रवेश पत्र जारी करने में किसी प्रकार की देरी न हो।
डीआईओएस ने यह भी कहा कि जनवरी से पुनरावृत्ति कक्षाएं अनिवार्य रूप से शुरू की जाएं, ताकि विद्यार्थियों की परीक्षा तैयारी मजबूत हो सके। उन्होंने सभी स्कूलों से कहा कि यदि किसी विद्यालय में सीसीटीवी कैमरे या बिजली की समस्या है तो उसे तत्काल ठीक कराया जाए।
शिक्षा विभाग का लक्ष्य इस बार की परीक्षा को पूरी तरह नकलमुक्त, पारदर्शी और सुरक्षित माहौल में सम्पन्न कराना है, ताकि विद्यार्थियों की मेहनत का सही मूल्यांकन हो सके।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






