सैयदराजा के 3 परीक्षा केंद्रों पर 944 परीक्षार्थियों की होगी परीक्षा, नौगढ़ के सीओ को सुरक्षा का जिम्मा
परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस फोर्स की तैनाती
पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्रों पर छात्रों की हो रही है चेकिंग
थाना प्रभारी को सौंपा गया ये काम
चंदौली जिले में पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस विभाग द्वारा तैयारी भी पूर्ण कर ली गई और आज सुबह से ही परीक्षा केंद्रों पर छात्रों का आना शुरू हो गया है। इसके लिए परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त पुलिस सुरक्षा बल लगाए गए हैं। वहीं परीक्षा को सकुशल संपन्न करने के लिए पुलिस विभाग द्वारा एक-एक छात्रों को चेक कर परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है।
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में बारिश होने के बावजूद आ चुके हैं और प्रवेश भी धीरे-धीरे केंद्र में करना शुरू कर दिए हैं।
आपको बता दें कि सैयदराजा थाना क्षेत्र में 3 परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जिसमें नेशनल इंटर कॉलेज सैयदराजा तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सैयदराजा व राजकीय महिला महाविद्यालय सैयदराजा पर परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
इस परीक्षा का नोडल अधिकारी के रूप में पुलिस क्षेत्राधिकारी नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा को तैनात किया गया है, जिनके पर्यवेक्षण में सारी परीक्षाएं संपन्न करायी जाएंगी। वहीं तीनों परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त पुलिस फोर्स लगाई गई है।
इसके साथ ही आपको यह भी बता दें कि सैयदराजा नेशनल इंटर कॉलेज पर कल 600 परीक्षार्थी तथा सैयदराजा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पर 192 तथा राजकीय महिला महाविद्यालय पर भी 192 परीक्षार्थियों की परीक्षा कराई जाएगी। इसके साथ ही साथ सैयदराजा प्रभारी तीनों केंद्र पर भ्रमणशील रहेंगे और परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से कुशल करने में दायित्व का निर्वाह करेंगे।
इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी मुकेश कुमार तिवारी ने बताया कि परीक्षा को सकुशल करने के लिए पर्याप्त पुलिस फोर्स लगाई गई है और उच्च अधिकारी नेतृत्व द्वारा लगातार क्षेत्र में भ्रमण शील रहकर परीक्षा को सकुशल संपन्न करने का कार्य किया जा रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*