जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा के 3 परीक्षा केंद्रों पर 944 परीक्षार्थियों की होगी परीक्षा, नौगढ़ के सीओ को सुरक्षा का जिम्मा

चंदौली जिले में पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस विभाग द्वारा तैयारी भी पूर्ण कर ली गई और आज सुबह से ही परीक्षा केंद्रों पर छात्रों का आना शुरू हो गया है।
 

परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस फोर्स की तैनाती

पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्रों पर छात्रों की हो रही है चेकिंग

थाना प्रभारी को सौंपा गया ये काम
 

चंदौली जिले में पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस विभाग द्वारा तैयारी भी पूर्ण कर ली गई और आज सुबह से ही परीक्षा केंद्रों पर छात्रों का आना शुरू हो गया है। इसके लिए परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त पुलिस सुरक्षा बल लगाए गए हैं। वहीं परीक्षा को सकुशल संपन्न करने के लिए पुलिस विभाग द्वारा एक-एक छात्रों को चेक कर परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है।

UP Police Bharti Exam 2024
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में बारिश होने के बावजूद आ चुके हैं और प्रवेश भी धीरे-धीरे केंद्र में करना शुरू कर दिए हैं।


आपको बता दें कि सैयदराजा थाना क्षेत्र में 3 परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जिसमें नेशनल इंटर कॉलेज सैयदराजा तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सैयदराजा व राजकीय महिला महाविद्यालय सैयदराजा पर परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।


 इस परीक्षा का नोडल अधिकारी के रूप में पुलिस क्षेत्राधिकारी नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा को तैनात किया गया है, जिनके पर्यवेक्षण में सारी परीक्षाएं संपन्न करायी जाएंगी। वहीं तीनों परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त पुलिस फोर्स लगाई गई है।

UP Police Bharti Exam 2024
इसके साथ ही आपको यह भी बता दें कि सैयदराजा नेशनल इंटर कॉलेज पर कल 600 परीक्षार्थी तथा सैयदराजा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पर 192 तथा राजकीय महिला महाविद्यालय पर भी 192 परीक्षार्थियों की परीक्षा कराई जाएगी। इसके साथ ही साथ सैयदराजा प्रभारी तीनों केंद्र पर भ्रमणशील रहेंगे और परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से कुशल करने में दायित्व का निर्वाह करेंगे।

UP Police Bharti Exam 2024
इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी मुकेश कुमार तिवारी ने बताया कि परीक्षा को सकुशल करने के लिए पर्याप्त पुलिस फोर्स लगाई गई है और उच्च अधिकारी  नेतृत्व द्वारा लगातार क्षेत्र में भ्रमण शील रहकर परीक्षा को सकुशल संपन्न करने का कार्य किया जा रहा है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*