जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अमड़ा ग्रामसभा के मचवाँ गांव में हुआ 45+ वालों का वैक्सीनेशन

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में कोविड 19 वैक्सीनेशन की रफ्तार गांव गांव में अब पकड़ ली है। आज बरहनी ब्लाक के मचवाँ आंगनबाड़ी केंद्र पर 50 लक्ष्य के सापेक्ष 20 लोगो को वैक्सीन लगवा दिया गया। वही 20 लोगो का रजिस्ट्रेशन हुआ है । दरअसल जब तक 10 लोग एक बार मे इक्कठा नही हो जाते तब
 
अमड़ा ग्रामसभा के मचवाँ गांव में हुआ 45+ वालों का वैक्सीनेशन

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में कोविड 19 वैक्सीनेशन की रफ्तार गांव गांव में अब पकड़ ली है। आज बरहनी ब्लाक के मचवाँ आंगनबाड़ी केंद्र पर 50 लक्ष्य के सापेक्ष 20 लोगो को वैक्सीन लगवा दिया गया। वही 20 लोगो का रजिस्ट्रेशन हुआ है ।

दरअसल जब तक 10 लोग एक बार मे इक्कठा नही हो जाते तब तक वैक्सीन की फ़ाइल नही खोली जाएगी। क्योंकि यहां कोविशिल्ड की डोज़ दी जा रही और कोविशिल्ड कि 1 फ़ाइल 10 एमएल होती है। प्रत्येक व्यक्ति को 5 एमएल पहली डोज़ दी जा रही है। वही दूसरी डोज़ भी 5 एमएल ही दी जाएगी वैक्सीन लगवाने के बाद लोगो को चिकित्सक की देखरेख में आधे घण्टे बैठाया भी जा रहा है ।

अमड़ा ग्रामसभा के मचवाँ गांव में हुआ 45+ वालों का वैक्सीनेशन

इस दौरान वैक्सीनेशन अभियान में मुख्य रूप से प्रियतमा तिवारी सीएचओ, आशा संगिनी निशा, एएनएम प्रेमा कुमारी,माया यादव एएनएम,आंगनबाड़ी कार्यकर्ती मचवाँ मंजू पाण्डेय, आशा मचवाँ उर्मिला यादव व प्रधान अमड़ा ग्रामसभा हेमन्त यादव उपस्थित थी।

वहीं इस संबंध में प्रियतमा तिवारी ने बताया कि 45+ वालों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। जहां बरहनी ब्लॉक के अमड़ा ग्रामसभा में मचवाँ, हरिपुर, भोलापुर में वैक्सीन लगाया जा रहा जो आगे भी निरन्तर चलता रहेगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*