11 से 14 अप्रैल तक चलेगा विशेष टीका उत्सव, ऐसे उठाएं लाभ
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में महात्मा ज्योतिबा गोविंदराव फुले जी की जयंती से लेकर भारतीय संविधान शिल्पी भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती तक आयोजित ( 11 अप्रैल से 14 अप्रैल 2021) तक चार दिवसीय विशेष टीका उत्सव का उद्घाटन आज जिलाधिकारी की उपस्थिति में किया गया।
जिले में 45 वर्ष से ऊपर के नागरिक मदन चौरसिया के साथ मिलकर जिलाधिकारी संजीव सिंह ने एमसीएच विंग हॉस्पिटल में फीता काटकर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने उपस्थित डॉक्टर, नर्स, टीकाकरण रूम तथा दवा के बारे में विस्तृत जानकारी ली।
संजीव सिंह ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 11 अप्रैल से 14 अप्रैल 2021 तक विशेष टीका उत्सव मनाया जायेगा। कहा कि जिले में टीके का डोज पर्याप्त मात्रा में है, जो व्यक्ति 45 वर्ष से ऊपर है। वह टीका अवश्य लगवा लें। यह आपके और आपके परिवार के लिए बहुत जरूरी है। टीका लगवाने के बाद भी आप मास्क, सैनिटाइजर व दो गज दूरी के नियमों का पालन अवश्य करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह समय हम लोगों के लिए धैर्य व जागरूकता का समय है। कोरोना जैसी महामारी को दूर करने के लिए कोविड नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है।
जिलाधिकारी ने कहा कि समाज के विभिन्न वर्गों से समन्वय स्थापित कर जिले के लोगों को टीका लगाए जाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। कहा कि इस अभियान में सभी प्रतिनिधि, धर्मगुरु तथा प्रबुद्ध नागरिक इस अभियान में आगे आए और लोगों को जानकारी दें, जिससे इस महामारी की रोकथाम की जा सके और जनता कोरोना जैसी महामारी को हरा सके।
उन्होंने कहा कि इस टीका से कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है और आप लोग किसी भी अफवाह या झूठे तथ्यों पर विश्वास बिल्कुल ना करें। यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है और पूरे मानकों पर खरा उतरा है।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि जिले में अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जाए और जो भी कमियां हो उससे अवगत कराया जाए। कहा कि इस समय कोरोना जैसे महामारी का दूसरा लहर चल रहा है और हमें बहुत ही सावधानी व सतर्कता के साथ कार्य करना होगा तथा लोगों को जागरूक करना होगा।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मातृ शिशु शैय्या के सीएमओ सहित कोविड टीका लगवाने वाले पात्र व्यक्ति उपस्थित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*