जनपद में धूमधाम से वाल्मीकि जयंती मनाई गई, मंदिरों में आयोजित हुआ विविध कार्यक्रम
चंदौली जिले में प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार आज जनपद में महर्षि वाल्मीकि जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान अनेक भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। मंदिरों में श्रीराम चरित मानस पाठ, सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन-कीर्तन, वाल्मीकि रामायण का पाठ आदि कराया गया। साथ ही महर्षि वाल्मीकि से संबंधित स्थलों-मंदिरों आदि पर दीप प्रज्ज्वलन, दीपदान के साथ-साथ कीर्तन भजन कराया जा रहा है।
विकास खण्ड धानापुर के बहुरहवा बाबा मंदिर एवं शहीदगांव स्थित शंकर जी मन्दिर, ग्राम हटिया के हनुमानगढ़ी मंदिर, नौगरहा के काली जी मन्दिर, मारूफपुर जमालपुर (तिरगावा) हटिया के हनुमान जी मंदिर, नौगरहा के काली जी मंदिर, ग्राम पौनी में दुर्गा मन्दिर एवं शंकर जी मंदिर, ग्राम कमहरिया के शंकर जी मंदिर एवं बरहनी गांव के मंशा माता के मंदिर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस दौरान वाल्मीकि रामायण में निहित मानव मूल्यों, सामाजिक मूल्यों व गष्ट्र मूल्यों के व्यापक प्रचार-प्रसार सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग लखनऊ द्वारा पंजीकृत स्थानीय कलाकारों के माध्यम से उपस्थित जन मानस को लोकगीत के माध्यम से उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला गया। यह कार्यक्रम जनपद, तहसील और विकास खंड स्तर पर आयोजित हुआ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*