विधानसभा निर्वाचन 2017 में लगी गाड़ी का किराया दे रहा है निर्वाचन आयोग, ऐसे ले भुगतान
Aug 18, 2021, 17:34 IST
चंदौली जिले के उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने एक आदेश जारी करते हुए वाहन मालिकों से कहा है कि वह विधानसभा निर्वाचन 2017 में लगाई गई अपनी गाड़ी का किराया पुलिस लाइन कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।
आपको बता दें कि इसके पहले भी विभाग द्वारा 27 मार्च 2021 और 4 मई 2021 को इस संदर्भ में सूचना प्रसारित की गई थी। पर अधिकांश मोटर मालिक अपने किराए की धनराशि नहीं ले पाए। इसलिए एक बार फिर उनको यह मौका दिया जा रहा है कि विधानसभा निर्वाचन के समय जिन लोगों ने अपने वाहन को भाड़े पर लगाया था, उसके किराए को वह 2 से 4 के बीच पुलिस लाइन में आकर प्राप्त कर सकते हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*