5 दिनों से बिजली बाधित होने पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, किया सड़क जाम
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में आंधी में बिजली के तार व पोल धराशायी हो गए। सदर ब्लाक के सात गांवों की बिजली पांच दिनों से गुल होने के विरोध में सोमवार को आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर आए और चक्का जाम कर दिया। इस दौरान शासन – प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अविलंब विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की।
बताते चलें कि तार-पोल की मरम्मत कराकर आपूर्ति बहाल न किए जाने से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को चकिया-चंदौली मार्ग पर कांटा साइफन के पास चक्काजाम कर दिया। बांस-बल्ली लगाकर सड़क पर आवागमन ठप कर दिया। इससे दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई।
आप को बता दें कि दो जून को जिले में तेज आंधी व बारिश हुई थी। इसी दौरान कई स्थानों पर तार व पोल धराशाई हो गए। इससे क्षेत्र के मुस्तफापुर, हथियानी, फत्तेपुर, पिपरपतियां, रमगढ़वां, मसौनी व सोहदवार गांव की बिजली आपूर्ति ठप हो गई।
ग्रामीणों ने कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया लेकिन अभी तक तार व पोल की मरम्मत नहीं कराई गई। बिजली के बिन उमसभरी गर्मी बर्दाश्त कर रहे ग्रामीणों का धैर्य सोमवार को जवाब दे गया। दर्जनों की संख्या में कई गांवों के ग्रामीणों ने चकिया-चंदौली मार्ग पर चक्काजाम कर दिया।
बांस-बल्ली लगाकर मुख्य मार्ग के साथ ही हथियानी से कांटा साइफन तक आने वाले लिक मार्ग पर भी आवागमन बाधित कर दिया। इससे मार्ग पर वाहनों का आवागमन थम गया।
सूचना के बाद सदर कोतवाली पुलिस व बिजली विभाग के SDO प्रशांत कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने जल्द से जल्द टूटे तार व पोल की मरम्मत कराने का भरोसा दिलाया। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए और चक्काजाम समाप्त किया। मार्ग पर लगभग एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा। इससे राहगीरों को परेशानी हुई।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*