खाद्यान न मिलने का आरोप लगाते हुए कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों ने किया जोरदार प्रदर्शन
चंदौली जिले में शासन स्तर पर कोरोना काल में हर हाल में गरीबों को खाद्यान वितरण सुनिश्चित कराने का निर्देश है। जिसको लेकर विभागीय अधिकारी युद्ध स्तर पर जुटे हुए है।
खाद्यान न मिलने का आरोप
कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन
चंदौली जिले में शासन स्तर पर कोरोना काल में हर हाल में गरीबों को खाद्यान वितरण सुनिश्चित कराने का निर्देश है। जिसको लेकर विभागीय अधिकारी युद्ध स्तर पर जुटे हुए है।
आप को बता दें कि सोमवार को पदुमनाथपुर गांव की महिलाए और ग्रामीणों ने पिछले माह का खाद्यान न मिलने का आरोप लगाते हुए कोटेदार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। अंत में अधिकारियों से मिलकर कोटेदार की शिकायत किया। उधर कोटेदार ने आरोप को निराधार बताया।
शासन की ओर से गरीबों को चावल गेहूं के साथ चना, दाल और तेल आदि का वितरण कराने का निर्देश है। इसके बाद भी पदुमनाथपुर गांव में पिछले महीने गरीबों को खाद्यान नहीं मिलने पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा । आक्रोशित ग्रामीणों ने कोटेदार की मनमानी करने का आरोप लगाते हुए तहसील मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने दो माह का खाद्यान वितरण की मांग उठाया।
उधर कोटेदार ने ग्रामीणों के आरोप को निराधार बताया। इस बाबत पूर्ति निरीक्षक केके मिश्रा ने बताया कि पिछले माह गोदाम से खाद्यान का उठान नहीं होने के कारण खाद्यान का वितरण नहीं हो पाया था।
इस मौके पर हो हल्ला मचाने वालों में हरी राजभर, शिवशरण,कमलेश, चन्द्रावती, फुलतारा, सुनैना देवी, सीमा, माधुरी, राजेन्द्र, शकुंतला सहित अन्य मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*