जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

5 गांव के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, सड़क नहीं तो वोट नहीं के लगाए नारे

 


चंदौली जिले में 5 गांव के लोगों ने सड़क नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाते हुए धरना स्थल पर धरना दिया और कहा कि योगी से मिलकर इस समस्या का समाधान करेंगे ।


बताते चलें कि जनपद के 5 गांव को मुख्यालय से जोड़ने वाले मार्ग में महज कुछ दूरी तक निर्माण जिला प्रशासन द्वारा नहीं कराए जाने पर नाराज ग्रामीणों ने पहले तो सड़क नहीं तो वोट नहीं का नारा देकर जुलूस निकाला और उसके बाद धरना स्थल पर शांतिपूर्वक धरना देने का काम किया । 


वही धरना दे रहे पुरवा गांव के निवासी जन्मेजय सिंह ने बताया कि जो सड़क नहीं बनाई जा रही है वह सत्तापक्ष के विधायक के इशारे पर  निर्माण नहीं कराए जाने के कारण 5 गांव के ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए अब हम लोग पहले तो 6 को आ रहे सीएम के कार्यक्रम के दौरान मिलकर इस समस्या का समाधान करेंगे यदि वह नहीं मिले तो इस मुद्दे को लेकर 5 गांव के लोग पैदल लखनऊ जाने का कार्य करेंगे।


आप को बता दें कि इस दौरान सभी गांव के निवासी धरना स्थल पर धरना देते रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*