विश्व हिंदू महासंघ ने समरसता भोज का किया आयोजन
चंदौली जिले में में विश्व हिंदू महासंघ ने राष्ट्र संत ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ जी महाराज की दसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर सामाजिक समरसता संगोष्ठी और सहभोज का आयोजन किया गया। इस आयोजन में, महासंघ के पदाधिकारी और मलिन बस्ती के लोगों के साथ भोजन कर सामाजिक समरसता और एकता का संदेश दिया।
इस कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह द्वारा महंत अवेद्यनाथ जी के तल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया गया। तत्पश्चात मलिन बस्ती के लगभग 150 बनवासी लोगों को भोजन कराया गया साथ ही साथ संगठन के पदाधिकारी ने बस्ती के लोगों के साथ बैठकर भोजन किया और सामाजिक समरसता का संदेश दिया।
मुख्य अतिथि ओमप्रकाश सिंह ने अपने भाषण में हिंदुत्व और महंत अवैद्यनाथ जी महाराज के विचारों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा, "हमारे समाज में एकता और समरसता को बढ़ावा देने के लिए महंत जी के विचार आज भी प्रासंगिक हैं। हमें उनके मार्गदर्शन में काम करते हुए एक सशक्त और एकजुट समाज की दिशा में आगे बढ़ना होगा।"
विशिष्ट अतिथि मंडल प्रभारी तपेश्वर चौधरी, जिलाध्यक्ष मातृशक्ति वाराणसी अमृता श्रीवास्तव एवम् अंजू श्रीवास्तव जिला प्रभारी मातृशक्ति वाराणसी ने महंत अवेधनाथ जी की जीवनी पर प्रकाश डाला और हिंदु एकता के बारे में चर्चा किया।
जिला अध्यक्ष चन्दौली श्री वीर बहादुर मौर्य ने हिंदू समाज को एकजुट करने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि, "हमें अपने मतभेदों को त्याग कर एकजुट होकर समाज के विकास की दिशा में प्रयास करना होगा।"
काशीनाथ विद्यालय के प्रबंधक देवानंद मौर्य 'सोनू' ने भी इस आयोजन के महत्व को स्वीकार करते हुए कहा, "ऐसे कार्यक्रम हमारे समाज में एकता और समरसता का सशक्त संदेश देते हैं और हमें एक नए सामाजिक संकल्प की दिशा में प्रेरित करते हैं।"
इस कार्यक्रम ने समाज में एकता और समरसता को प्रोत्साहित करने का अपना उद्देश्य सफलतापूर्वक पूरा किया, और उपस्थित लोगों ने महासंघ के प्रयासों की सराहना करते हुए हिंदू समाज को एकजुट करने के लिए अपना सहयोग देने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के अध्यक्षता वीर बहादुर मौर्य एवं संचालन राम मनोहर तिवारी ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ओमप्रकाश सिंह, तपेश्वर चौधरी, अमृता श्रीवास्तव, अंजू श्रीवास्तव, वीर बहादुर मौर्य, शंकर प्रसाद जायसवाल, देवानंद मौर्य सोनू, राम मनोहर तिवारी, विनोद गुप्ता शंकरमोड़, पवन सराफ, विवेक मौर्य सहित स्थानीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*