विश्वकर्मा सेवा ट्रस्ट का शपथ ग्रहण समारोह, नये पदाधिकारियों का हुआ चुनाव
नए पदाधिकारी को दिलाई गई शपथ
विश्वकर्मा सेवा ट्रस्ट का स्थापना दिवस समारोह
अग्रवाल सेवा संस्थान में हुआ आयोजन
चंदौली जिले में शहर के अग्रवाल सेवा संस्थान में बुधवार को विश्वकर्मा सेवा ट्रस्ट के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि वाराणसी भाजपा जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, विशिष्ट अतिथि विधायक जायसवाल और डॉ सुनील विश्वकर्मा शामिल रहे।
इस मुख्य अतिथि एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने कहा समाज के लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। वही समाज में दबे कुचले लोगों को आगे बढ़ाने के लिए हम सबको एकजुट होने की जरूरत है। आपस में मिलकर एक दूसरे का सहयोग करना होगा।
इस अवसर पर विश्वकर्मा ट्रस्ट के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। विशिष्ट अतिथि डॉ सुनील विश्वकर्मा ने कहा विश्वकर्मा वंशज हमेशा अपने कर्म पर विश्वास करता है। भगवान विश्वकर्मा ने सृष्टि की रचना किया, उसी तरह मेरे जैसे व्यक्ति को भगवान श्रीराम की मूर्ति बनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
इस दौरान संरक्षक डीएन विश्वकर्मा, हीरालाल शर्मा, डॉ. आरके शर्मा, घनश्याम शर्मा, सतीश कुमार, बब्बन शर्मा, मुकेश शर्मा, श्रीकांत विश्वकर्मा, अजय शर्मा, दयानाथ शर्मा, दीपक आदि उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*