ट्रक की चपेट में आने से बाइक पर बैठी पत्नी की मौत, पति समेत दो बच्चे घायल
चंदौली जिले के रेमा गांव के समीप ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पत्नी की मौत हो गई जबकि बाइक चालक पति व दो बच्चे गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
बताते चलें कि चंदौली जिले के रेमा गांव के समीप पुलिया के नीचे से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक की चपेट में आने से बाइक चालक की पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चालक व उसके दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि बाइक चालक मिर्जापुर के देहात कोतवाली चितवनपुर के रहने वाले जमशेद खान हैं। वह अपनी पत्नी वह बच्चों के साथ जमानियां इलाके में अपनी ससुराल जा रहे थे । तभी यह हादसा हो गया, जिसमें पत्नी की मौत हो गई और पति समेत 2 बच्चे घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई। वहीं पति व बच्चों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*