सैयदराजा पुलिस ने अंग्रेजी शराब और बीयर के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में जिले की सैयदराजा पुलिस ने टाटा सुमो में छुपा कर बिहार ले जायी जा रही 17 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व 02 पेटी बीयर के साथ तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । पुलिस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाये जाने तथा इस अवैध कार्य में संलिप्त व्यक्तियों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में उ0नि0 मनोज कुमार मिश्र, उ0नि0 देवेन्द्र सिंह यादव थाना सैयदराजा मय पुलिस फोर्स के यातायात के सुगम संचालन हेतु नौबतपुर के पास मौजूद थे। तभी एक लाल रंग की टाटा सुमो संख्या- BR 45 P 0665 के चालक का हाव भाव संदिग्ध दिखने पर गाड़ी को चेक किया गया तो उसमें छुपा कर अवैध रूप से बिहार ले जायी जा रही 17 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व 02 पेटी बीयर के साथ मनोज कुमार पुत्र स्व0 राजाराम निवासी बढैयाबाग थाना माडन टाउन जनपद रोहतास (सासाराम) बिहार को गिरफ्तार कर लिया गया।
इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी ने बताया कि बिहार में प्रतिबंधित शराब लेकर जा रहे इस तस्कर को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया जिसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*